scriptबिना पाइप डाले बढ़ा दी रोड की ऊंचाई, खेत में पानी भरने से बर्बाद हो गई फसल | Crop lost due to water logging | Patrika News
सागर

बिना पाइप डाले बढ़ा दी रोड की ऊंचाई, खेत में पानी भरने से बर्बाद हो गई फसल

किसान ने एसडीएम से की शिकायत

सागरOct 17, 2019 / 08:40 pm

sachendra tiwari

Crop lost due to water logging

Crop lost due to water logging

बीना. ग्राम बसाहरी से देवल तक प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें रोड की ऊंचाई बढ़ाने के कारण और पानी निकासी के लिए पाइप न डालने के कारण एक किसान की फसल खराब हो गई है। इसकी शिकायत किसान ने एसडीएम से की है।
शिकायत में किसान बाबूलाल पिता भगवानदास ने उल्लेख किया है कि ग्राम ढांड़ में पट्टा हल्का नंबर 17 में खसरा नंबर 139 में उड़द की फसल बोई थी जो खराब हो गई है। सड़क निर्माण के कार्य में मिट्टी डाली गई है जो करीब पांच फीट ऊंची है। सड़क की ऊंचाई के कारण बारिश का पानी खेत में भर गया था, क्योंकि पानी निकासी के लिए पाइप नहीं डाले गए हैं। पानी जमा होने के कारण फसल बर्बाद हो गई है और करीब 30 हजार का नुकसान हुआ है। यदि यहां पानी की निकासी नहीं की गई तो रबी सीजन की फसल की बोवनी नहीं हो पाएगी। इसका पंचनाम पटवारी और सचिव द्वारा बनाया गया है। किसान ने शीघ्र ही इस मामले में कार्रवाई करने और मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Home / Sagar / बिना पाइप डाले बढ़ा दी रोड की ऊंचाई, खेत में पानी भरने से बर्बाद हो गई फसल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो