सागरPublished: Jun 12, 2023 10:02:31 pm
अभिलाष तिवारी
- 334 में से 222 पशुपालकों ने प्लाट आवंटन के लिए जारी कर दी राशि
- अब तक 215 संचालकों को अलॉट हो चुके प्लाट
- दो डेयरियों के 34 मवेशी समेत 50 को किया शहर के बाहर शिफ्ट
सागर. डेयरी विस्थापन को लेकर नियमित रूप से चल रही कार्रवाई का असर दिखने लगा है। शहर में करीब 334 डेयरियां संचालित हो रहीं हैं, जिनमें से 222 पशुपालकों ने प्लाट आवंटन के लिए राशि जमा कर दी है। यह आंकड़ा पिछले 10 दिनों में अचानक से बढ़ा है। 222 में से 215 लोगों को प्लॉट आवंटित भी हो चुके हैं। नगर निगम प्रशासन जमीनी स्तर पर कार्रवाई करने के साथ ही कागजी कार्रवाई को भी पूरा करा रहा है ताकि बैंक लोन समेत अन्य प्रकार की सुविधाओं का पशुपालकों को लाभ मिल सके।