scriptकरवा चौथ के लिए सजा बाजार, महिलाओं ने की खरीदारी | Decorating market for Karva Chauth | Patrika News

करवा चौथ के लिए सजा बाजार, महिलाओं ने की खरीदारी

locationसागरPublished: Oct 16, 2019 08:57:40 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

महिलाएं आज रखेंगी व्रत

Decorating market for Karva Chauth

Decorating market for Karva Chauth

बीना. करवा चौथ को लेकर बाजार में बुधवार को खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ रही। देर शाम तक महिलाओं ने खरीदारी की। करवा चौथ को लेकर महिलाओं के लिए नई-नई वैरायटियों की साड़ी सहित अन्य सामान से बाजार में दुकानें सजी हैं। करवा चौथ का त्योहार आज मनाया जाएगा।
इस त्योहार पर महिलाएं व्रत रखकर रात को चंद्रमा को अघ्र्य देकर व्रत खोलेंगी। करवा चौथ की तैयारियों को लेकर महिलाएं अपने पतियों के साथ बाजारों में पहुंच रही हैं। बाजार में आकर्षक साड़ी, चूडिय़ां, कंगन सहित अन्य सामान उपलब्ध है। बड़ी बजरिया, सुपर मार्केट, इटावा में महिलाओं की काफी भीड़ रही। साड़ी विक्रेताओं का कहना है कि पिछले दिनों से खरीदारी कम थी, लेकिन करवा चौथ के पहले खरीदारी बड़ी है, जिसके बाद बाजार में रौनक है। महिलाएं सुंदर दिखने के लिए सोने के आभूषण के साथ-साथ आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी खूब खरीद रही हैं।
यह साडिय़ां आ रहीं पसंद
साड़ी विक्रेताओं के अनुसार महिलाएं एक हजार से लेकर ढाई हजार तक की साडिय़ां ज्यादा खरीद रही हैं, जिसमें सीफोन, डिजाइनर साडियां पसंद आ रही हैं। साड़ी विक्रेताओं ने भी पहले से खरीदारी कर अलग-अलग वैरायटियों की साडिय़ों का स्टॉक कर लिया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो