scriptश्रावण सोमवार को शिवालयों में भक्तों ने की पूजन | Devotees worshiped at Shivalay on Shravan Monday | Patrika News

श्रावण सोमवार को शिवालयों में भक्तों ने की पूजन

locationसागरPublished: Jul 13, 2020 09:13:40 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

गूंजा ऊं नम: शिवाय का मंत्र

Devotees worshiped at Shivalay on Shravan Monday

Devotees worshiped at Shivalay on Shravan Monday

बीना. श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शहर के विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों ने सोशल डिस्टेंस के साथ पूजन-अर्चना की। सुबह से ही शिवालय पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा।
भक्तों ने शिवलिंग का अभिषेक कर बिल्व पत्र चढ़ाकर पूजा अर्चना, आरती की। शहर के श्रीकटरा स्वामी मंदिर, मां जागेश्वरी मंदिर, जटाशंकर मंदिर, कुटी मंदिर, छोटी बजरिया स्थित मंदिर, बड़ा मंदिर सहित सभी शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। साथ ही घरों में शिवलिंग निर्माण के कार्यक्रम आयोजित किए गए। भक्तों ने अभिषेक कर धर्मलाभ लिया। श्रावण मास में भगवान शंकर की पूजा का विशेष महत्व है जो व्यक्ति सावन में प्रतिदिन पूजा नहीं कर सकते हैं उन्हें सोमवार के दिन शिव पूजा और व्रत रखना चाहिए। सावन में पार्थिव शिव पूजा का विशेष महत्व बतलाया गया है। श्रावण मास में जितने सोमवार पड़ते हैं उन सब में यदि व्रत रखकर विधिवत पूजन किया तो मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो