scriptलाउड स्पीकर को लेकर विवाद, धर्मस्थल में घुसकर फेंका सामान, लोगों ने किया थाने का घेराव | Disputes over loud speaker luggage thrown in Jain temple people used | Patrika News
सागर

लाउड स्पीकर को लेकर विवाद, धर्मस्थल में घुसकर फेंका सामान, लोगों ने किया थाने का घेराव

युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ने भाई के साथ मिलकर मचाया था उत्पात
 

सागरSep 21, 2018 / 10:46 am

govind agnihotri

Disputes over loud speaker luggage thrown in Jain temple people used

Disputes over loud speaker luggage thrown in Jain temple people used

जैसीनगर/सागर. पर्युषण पर्व के दौरान नगर के जैन मंदिर पर लगे लाउड स्पीकर को बंद करने को लेकर हुए विवाद और मंदिर में घुसकर पूजा-सामग्री फेंककर उत्पात मचाने की घटना से लोग भड़क गए। गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में लोगों ने जैसीनगर थाने का घेराव व प्रदर्शन करते हुए उत्पातियों की गिरफ्तारी की मांग की। लोगों का आक्रोश देखते हुए पुलिस ने तुरंत केस दर्ज करके दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

टीआई हिमांशुधर द्विवेदी ने कि बताया पर्युषण पर्व के चलते इन दिनों कस्बे के जैन मंदिर में धार्मिक आयोजन चल रहे हैं। इस दौरान लाउड स्पीकर चल रहा था। मंदिर के सामने रहने वाले युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजकमल सोनी अपने भाई आदर्श के साथ पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से लाउड स्पीकर बंद करने के लिए कहा। बातचीत के बीच बहस बढ़ गई और गुस्से में राजकमल व आदर्श ने धार्मिक आयोजन में शामिल श्रद्धालुओं से दुव्र्यवहार करके पूजा-सामग्री को उठाकर फेंक दिया। उन्होंने जाते-जाते लाउड स्पीकर चलाने पर धमकी भी दी।
यह खबर लगते ही गुरुवार सुबह जैन समाज के लोग थाने के सामने जमा होने लगे थे। टीआइ हिमांशुधर द्विवेदी ने समाज के प्रतिनिधिमंडल से थाना परिसर में चर्चा करके समझाइश दी। लेकिन वे राजकमल और आदर्श के विरुद्ध केस दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। काफी देर तक थाने का घेराव जारी रहा। खबर लगने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज करके भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजकमल व उसके भाई आदर्श सोनी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद लोग शांत हुए और प्रदर्शन समाप्त किया। ध्वनि को लेकर यह कोई नया मामला नहीं है, जब तब इस तरह के विवाद होते रहते हैं। लेकिन इससे होने वाले सामाजिक फायदे नुकसान को लेकर अब भी समाज के लोग अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं। जरूरी है कि इसका वैज्ञानिक स्तर पर निदान किया जाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो