scriptयुनिवर्सिटी के छात्र मोबाइल पर देख सकेंगे रिजल्ट | Dr harisingh gour central university sagar hindi news | Patrika News
सागर

युनिवर्सिटी के छात्र मोबाइल पर देख सकेंगे रिजल्ट

परीक्षा विभाग ने की तैयारी

सागरJan 11, 2018 / 11:15 am

आकाश तिवारी

Dr harisingh gour central university sagar hindi news
सागर. डॉ. हरिसिंह गौर विवि का परीक्षा विभाग जल्द ही च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत होने वाले कोर्स के परीक्षा परिणाम ऑनलाइन जारी करने वाला है। इसे लेकर तैयारी भी पूरी हो चुकी है। पिछले साल पहले और तीसरे सेमेस्टर की १०९ परीक्षाएं हो चुकी हैं, जिनके नतीजे जारी होना है। विवि द्वारा नतीजे ऑनलाइन किए जाने से अब विद्यार्थी मोबाइल पर ही परिणाम देख सकेंगे। डिजिटल मार्कशीट भी उन्हें मिल जाएगी।
इधर, सम्बद्ध कॉलेजों में व्यवस्था लागू
विवि से ३७ कॉलेज सम्बद्ध हैं। परीक्षा विभाग द्वारा एक साल में ३०६ परीक्षाएं आयोजित करा दी हैं। इनमें प्रायवेट परीक्षाएं भी शामिल हैं। इन्हें छोड़कर सभी के नतीजे ऑनलाइन जारी किए जा चुके हैं। इन कॉलेजों में छात्रों की दर्ज संख्या करीब २७ हजार है।
दो घंटे में मोबाइल पर आ जाएगा रिजल्ट
ऑनलाइन परिणाम देखने के लिए छात्रों के एसआईएस (स्टूडेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम) लॉगिन बनाया जा चुका है। परिणाम जारी होने के दो घंटे के बाद छात्रों को जानकारी मोबाइल पर ही मिल जाएगी।
छात्रों को भेजेंगे लिंक
परीक्षा विभाग द्वारा बकायदा एक लिंक छात्रों के मोबाइल पर भेजी जाएगी। इसे खोलकर छात्र अपना सीक्रेट पासवर्ड डालकर अपना रिजल्ट देख सकेगा।
इसलिए जागा विवि
८ महीने पहले तक छात्रों को ऑफ लाइन प्रवेश दिए जाते थे। एेसे में परीक्षा विभाग को छात्रों की संख्या का वास्तविक आंकड़ा नहीं मिल पाता था। लेकिन अब परीक्षा विभाग ने हालही में विभागों में होने वाली परीक्षाएं सेंट्रलाइज कर दी हैं। वहीं, ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी शुरू कर दी है।
& सीबीसीएस के नतीजे ऑन लाइन जारी करने की तैयारी हो चुकी है। इस व्यवस्था से छात्रों को परीक्षा परिणाम जानने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। परिणाम जारी होने के दो घंटे के बाद छात्रों को जानकारी मोबाइल पर ही मिल जाएगी। ऑनलाइन परिणाम देखने के लिए छात्रों के एसआईएस (स्टूडेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम) लॉगिन बनाया जा चुका है।
प्रो. सुरेंद्र गादेवार, परीक्षा नियंत्रक

Home / Sagar / युनिवर्सिटी के छात्र मोबाइल पर देख सकेंगे रिजल्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो