scriptनईसब्जी मंडी से हटेगा अतिक्रमण, सब्जी दुकानें होगी शिफ्ट | Encroachment will be removed from vegetable market | Patrika News

नईसब्जी मंडी से हटेगा अतिक्रमण, सब्जी दुकानें होगी शिफ्ट

locationसागरPublished: Jan 25, 2019 08:48:51 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

थाना प्रभारी ने सीएमओ के साथ किया निरीक्षण

Encroachment will be removed from vegetable market

Encroachment will be removed from vegetable market

बीना. नईसब्जी मंडी में बने शेडों में अतिक्रमण कर कुछ बाहरी लोग परिवार सहित रह रहे हैं, जिससे वहां सब्जी दुकानें नहीं लग पा रही हैं। इन्हें हटाने के लिए शुक्रवार सुबह थाना प्रभारी अनिल मौर्य ने सीएमओ ज्योति सिंह के साथ मंडी का निरीक्षण किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि शेडों में बाहरी कुछ लोगों ने परिवार सहित कब्जा जमा रखा है। मंडी का निरीक्षण किया गया है और उन्हें हटाने की कार्रवाई की जानी है। साथ ही कुछ अन्य लोगों ने भी अतिक्रमण कर अपनी दुकानें फैला ली गई हैं उन्हें भी हटाया जाएगा। जिससे महावीर चौक, बजरिया में लगने वाले ठेले, सब्जी की दुकानों को मंडी में शिफ्ट किया जाना है। यह कार्रवाई जल्द ही शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि सब्जी मंडी बने हुए कई वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक यहां मंडी शिफ्ट नहीं जा सकी है। कई बार इसके प्रयास भी किए गए, लेकिन अभी विरोध के कारण मंडी शिफ्ट नहीं हो पाई है। सब्जी दुकानदार यहां व्यवस्थाएं न होने की भी बात कहते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो