scriptउत्कृष्ट स्कूल के परीक्षा परिणाम ने किया निराश, हाइस्कूल का परीक्षा परिणाम रहा 73 प्रतिशत | Excellent school exam results disappointed | Patrika News
सागर

उत्कृष्ट स्कूल के परीक्षा परिणाम ने किया निराश, हाइस्कूल का परीक्षा परिणाम रहा 73 प्रतिशत

मॉडल, उत्कृष्ट जिले में भी नहीं दे पाए टॉपर

सागरMay 15, 2019 / 09:04 pm

sachendra tiwari

Excellent school exam results disappointed

Excellent school exam results disappointed

बीना. शासकीय उत्कृष्ट और मॉडल स्कूल इस वर्ष भी स्टेट तो दूर जिले में भी टॉपर नहीं दे पाए हैं। उत्कृष्ट स्कूल का परीक्षा परिणाम भी कम ही रहा है। जबकि मॉडल स्कूल का परीक्षा परिणाम में इस वर्ष सुधार हुआ है।
मॉडल स्कूल का इस वर्ष हायरसेकंडरी का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत रहा और हाइस्कूल का 100 प्रतिशत जो पिछले वर्ष की अपेक्षा अच्छा है। वहीं उत्कृष्ट स्कूल में हाइस्कूल का 73 प्रतिशत और हायरसेकंडरी स्कूल का 78 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। उत्कृष्ट स्कूल के परीक्षा परिणाम में पिछले वर्षके अनुसार भी सुधार नहीं हो पाया है। पिछले वर्ष हाइस्कूल का 73.5 और हायरसेकंडरी स्कूल का 77 प्रतिशत रिजल्ट था। यह दोनों स्कूल तीन वर्षों से जिले में भी टॉपर नहीं दे पा रहे हैं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल गिरोल में कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा। दसवीं के छात्र नीतेश कुर्मी 92 प्रतिशत और कक्षा बारहवीं में छात्रा सुलेखा कुर्मीने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दस विद्यार्थियों ने 90 प्रशित से ऊपर किए अंक प्राप्त
मॉडल स्कूल में कक्षा दसवीं में दस विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किए। जिसमें नगमा ने 96.8, शिवकुमार ने 95.2 और अनीता ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कुल 96 विद्यार्थियों में से 90 ने प्रथम स्थान और ६ से द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो