scriptफसल बीमा कराने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर, अब मिलेंगे करोड़ों रुपए | fasal bima yojana mp latest news | Patrika News
सागर

फसल बीमा कराने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर, अब मिलेंगे करोड़ों रुपए

सागर जिले के 5422 किसान होंगे लाभान्वित

सागरDec 28, 2017 / 03:54 pm

शशिकांत धिमोले

fasal bima yojana mp latest news

fasal bima yojana mp latest news

सागर. फसल बीमा के लिए भटक रहे जिले के हजारों किसानों के लिए अच्छी खबर है। किसान कल्याण व कृषि विकास संचालक ने समय पर बीमा न कराने के लिए बैंकों को दोषी माना है। लिहाजा बीमा की राशि देने के लिए कलेक्टर को पत्र भेजकर बैंकों को बीमा राशि किसानों को दिलाए जाने की कार्रवाई करने को कहा है। 2016 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के खाते से प्रीमियम की राशि बैंकों ने काटी थी, लेकिन बीमा करने वाली बीमा कंपनी एचडीएफसी इरगो को समय से प्रीमियम राशि नहीं भेजी, इससे किसान बीमा से वंचित हो गए थे।

अक्टूबर में राज्य समिति ने की थी समीक्षा: प्रीमियम जमा कर बीमा कंपनी को नहीं भेजने के मामले में किसान कल्याण विभाग के संचालक ने बैंकों पर कार्रवाई की है। कलेक्टर को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि राज्य स्तरीय फसल बीमा समन्वय समिति की 17 अक्टूबर 2017 को हुई समीक्षा में पाया गया कि प्रीमियम की राशि देरी से बीमा कंपनी को देने में लापरवाही हुई है। कृषि विकास संचालक ने बैंकों को दोषी मानते हुए किसानों को बीमा भुगतान करने के लिए कहा है। यह भुगतान करोड़ों की राशि का है।

कलेक्टर लगा चुके हैं फटकार
प्रधानमंत्री फसल बीमा 2016 के तहत किसानों ने बैंकों में प्रीमियम तो जमा कराया, लेकिन उनके आवेदन बीमा कंपनी के लिए नहीं भेजा गया। फसल खराब होने के बाद भी किसानों को बीमा दावा नहीं मिल पाया है। इसके लिए किसान पूर्व में कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं। इस मामले में कलेक्टर आलोक सिंह बैंक प्रबंधन को फटकार लगा चुके हैं।

इतने किसानों की काटी थी प्रीमियम राशि
बैंक किसान राशि
केनरा बैंक – 83 – 111190
विजया बैंक – 286 – 437245
सेंडिकेट बैंक मकरोनिया – 97 – 63960.69
यूनियन बैंक गढ़ाकोटा शा. – 2417 – 3815432.5
चौरई शाखा – 621 – 694225
यूनियन बैंक मालथौन शाखा – 1303 – 1858612
यूनियन बैंक खुरई शाखा – 615 – 1259078

इन बैंकों पर बीमा दावा की इतनी राशि बकाया
बैंक – राशि
केनरा बैंक – 2228940
विजया बैंक – 6738527
मकरोनिया सेंडिकेट – 1969779
यूनियन बैंक गढ़ाकोटा – 46082125
यूनियन बैंक चौरई – 3933760
यूनियन बैंक मालथौन – 1259058
यूनियन बैंक खुरई – 19774214.87

Home / Sagar / फसल बीमा कराने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर, अब मिलेंगे करोड़ों रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो