scriptvideo गांव में ऐसी हुई फाग झूम उठे बच्चे और बूढ़े | Festival of Holi singing dancing | Patrika News
सागर

video गांव में ऐसी हुई फाग झूम उठे बच्चे और बूढ़े

जिले के ग्राम रामटेक में होली का त्योहार 

सागरMar 22, 2019 / 06:24 pm

हामिद खान

Festival of Holi singing dancing

Festival of Holi singing dancing

सागर। जिले के ग्राम रामटेक में होली का त्योहार गुरुवार को पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया। अबीर, गुलाल व रंगों के फुहार व उमंग से पूरा जिला सराबोर रहा। गुरुवार की सुबह से ही जगह-जगह रंग की बौछारें शुरू हो गई। छोटे, बड़े, नौजवान, बुजुर्ग सभी पर रंगों की मस्ती छाई रही। त्यौहार की गुदगुदाहट का असर जगह-जगह सड़क, बाजार व गलियों में परवान पर रहा। राह चलते लोगों पर फागुनी रंगों की बौछारें, हंसी, ठिठोली, प्यार, उमंग, मौज मस्ती का उल्लास चारों ओर छाया रहा। सतरंगी माहौल में अधिकांश लोग इस अवसर पर लोक-लज्जा और पद की गरिमा को भूल कर मस्ती में नाचते गाते रहे। एक दूसरे को रंग-अबीर व गुलाल लगाकर गले मिल शुभकामनाएं देते नजर आए। ग्रामीण क्षेत्रों में रंग की बौछार के साथ कीचड़ की होली भी खेली गई। इसके साथ ठंडई भी खूब चली। गांवों में शाम के वक्त फाग गीतों का आयोजन किया गया।
होली के दिन गुरुवार को ग्राम रमटेक में युवाओं की टोलिया निकलीं। ढोल-नगाड़े की थाप पर नाचते-गाते रंग-गुलाल उड़ाते ये टोलियां पूरे दिन नगर की गलियों में होली की हुल्लड़ मचाती रहीं। वहीं बड़े-बुजुर्ग एक दूसरे को गुलाल का तिलक लगाकर, लगे मिलकर होली पर्व की शुभकामनाएं देते रहे।

Home / Sagar / video गांव में ऐसी हुई फाग झूम उठे बच्चे और बूढ़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो