scriptगजकेशरी योग में प्रकट होंगे मारुतिनंदन | hanuman jyanti | Patrika News
सागर

गजकेशरी योग में प्रकट होंगे मारुतिनंदन

हनुमान जयंती 19 को: शहर के मंदिरों में शुरू हुई तैयारियां
 

सागरApr 16, 2019 / 08:18 pm

रेशु जैन

गजकेशरी योग में प्रकट होंगे मारुतिनंदन

गजकेशरी योग में प्रकट होंगे मारुतिनंदन

सागर. रुद्रावतार हनुमानजी की जयंती 19 अप्रैल को है। इस बार दो शुभ योग में अंजनी नंदन प्रकट होंगे।इस बार शुभ नक्षत्र चित्रा और गजकेसरी योग में हनुमानजी का प्रकटोत्सव मनाया जाएगा। 18 अप्रैल की रात 9.23 बजे चित्रा नक्षत्र प्रारम्भ होगा और 19 अप्रैल की शाम 7.19 बजे तक रहेगा। पंडित शिवप्रसाद तिवारी के अनुसार ग्रहों के संयोग से हनुमानजी के प्रकटोत्सव के दिन गजकेसरी योग बन रहा है। 18 अप्रैल को सुबह 5.49 बजे सूर्योदय होगा और सुबह 7.07 बजे तक योग रहेगा। उदया तिथि के कारण विशेष योग पूरे दिन मान्य होगा। हनुमानजी के भक्तों के मनोबल में वृद्धि व उनके कष्टों का निवारण होता है।

हनुमान जन्मोत्सव पूजा विधि

हनुमत साधना से किसी भी प्रकार के अनिष्ट ग्रहों के प्रकोप से मुक्ति मिल जाती है। बजरंग बली की साधना करने से तमाम तरह के रोग, भय और संकट दूर होते हैं। तथा हनुमान की कृपा से आने वाले पूरे साल सुख और समृद्धि की प्राप्ति होगी। चमेली का तेल और सिंदूर बेहद प्रिय है, इसलिए हनुमान जन्म के दिन पवनसुत हनुमान को चमेली का तेल और सिंदूर चढ़ाना कभी न भूलें।
– यदि आप लंबे समय से किसी परेशानी से घिरे हुए हैं और दुखों ने आपको घेर रखा है तो आप हनुमान जन्मोत्सव के दिन स्नान-ध्यान के पश्चात् स्वच्छ कपड़े धारण करके किसी मंदिर में या घर पर बजरंग बली की मूर्ति या चित्र के सामने सिंदूरी चोला चढ़ाएं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो