सागरPublished: Jul 18, 2023 04:52:15 pm
अभिलाष तिवारी
- शहर के तीन दर्जन से ज्यादा क्षेत्रों में हुआ जलभराव
- सैड़कों परिवार हुए प्रभावित
- जनप्रतिनिधियों और अफसरों के विरुद्ध पीडि़तों ने की नारेबाजी
सागर. शनिवार की अलसुबह 4.50 बजे जैसे ही आंख खुली तो घर के अंदर तक पानी आ गया था। गेट खोला तो हालात डराने दिखे। यह जुबानी किसी एक परिवार की नहीं, बल्कि तिरुपतिपुरम, तिली, स्टेट बैंक कॉलोनी, शुभ इनक्लेव कम्पाउंड मनोरमा कॉलोनी, यादव कॉलोनी, अहमदनगर, वैशाली नगर, स्नेह कॉलोनी समेत अन्य स्थानों पर रहने वाले लोगों ने व्यक्त की। तिरुपतिपुरम क्षेत्र में मुख्य मार्गों व गलियों में पानी के तेज बहाव के कारण लोग घरों में रहने के लिए मजबूर हो गए। स्थानीय निवासी पुष्पेंद्र सिंह समेत अन्य ने घरों के बाहर निकलकर अव्यवस्था को लेकर नारेबाजी भी की और कहा कि यदि यह विकास है तो ऐसे विकास को तिलाजंलि देते हैं।