scriptकहीं आपके साथ भी न हो जाए ऐसी ठगी, पढ़े खबर | If you do not go anywhere with such a fake, read news | Patrika News
सागर

कहीं आपके साथ भी न हो जाए ऐसी ठगी, पढ़े खबर

ओटीपी पूछकर दो बैंक खातों से निकाले सत्तर हजार रुपए

सागरFeb 07, 2019 / 09:21 pm

anuj hazari

If you do not go anywhere with such a fake, read news

If you do not go anywhere with such a fake, read news

बीना. एक व्यक्ति से मोबाइल पर ओटीपी नंबर को पूछकर दो बैंक खातों से 70 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत पीडि़त ने थाना प्रभारी से कर कार्रवाईकरने की मांग की है। ग्राम भीतरी आजमगढ़ उप्र निवासी अफ्रीका यादव जो बीना में नौकरी करते हैं, उनका एक बचत खाता विजया बैंक बीना और दूसरा खाता यूनियन बैंक आजमगढ़ शाखा में है। 22 जनवरी को वह अपने घर गए थे और यूनियन बैंक की शाखा में बैंक कर्मचारी को एटीएम बंद होने की सूचना दी थी, जिसपर दो फॉर्म भरने के लिए कहा था, जिसमें जानकारी के साथ मोबाइल नंबर भी देना था। बैंक कर्मचारी ने कहा था कि एटीएम जल्द चालू हो जाएगा। इसके बाद 23 जनवरी सुबह एक मोबाइल नंबर से फोन आया और बताया कि वह जयपुर हेल्पलाइन बैंक से बोल रहा है मोबाइल पर जो ओटीपी आया हैवह बता दो, जिससे मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा। इसके बाद 24 और 25 जनवरी को यूनयिन बैंक खाते से 39 हजार रुपए अलग-अलग समय में निकाले गए। इसकी सूचना बैंक में थी दी थी। इसी तरह 24 जनवरी को मोबाइल पर उसी नंबर से फोन आया और विजया बैंक के खाते का ओटीपी पूछा था। ओटीपी बताने के बाद खाते से अलग-अलग समय में 30 हजार रुपए निकाल लिए। पीडि़त ने बताया कि उन्हें शक 25 जनवरी को हुआ जब फोन आया और एसबीआईबैंक का ओटीपी पूछा। इसके बाद उन्होंने जानकारी नहीं दी। गौरतलब है कि पूर्वभी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन इसके बाद भी लोग जागरुक नहीं हो रहे हैं और अनजान व्यक्ति को भी ओटीपी नंबर बता देते हैं।

Home / Sagar / कहीं आपके साथ भी न हो जाए ऐसी ठगी, पढ़े खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो