सागर

video: बारिश में भीे शान से फहराया तिरंगा, विद्यार्थियों ने भीगते हुए दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

उत्कृष्ट स्कूल में हुआ मुख्य कार्यक्रम

सागरAug 16, 2019 / 01:15 pm

sachendra tiwari

Independence Day celebrated with great pomp amid the rain

बीना. स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। शहर का मुख्य कार्यक्रम उत्कृष्ट स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया। रातभर हुई बारिश के बाद नदी नाले उफान पर थे, लेकिन शिक्षक स्कूल पहुंचे और ध्वरजारोहण किया। बारिश से विद्यार्थियों का मनोबल भी कम नहीं हुआ और भीगते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

उत्कृष्ट स्कूल में मुख्य अतिथि विधायक महेश राय, जनपद अध्यक्ष सावित्री यादव, नपा अध्यक्ष नीतू राय ने ध्वजारोहण किया। विधायक ने मुख्यमंत्री के भाषण का वाचन किया। इसके बाद विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने सामूहिक गीत, नृत्य के प्रस्तुति दी। संचालन केके जैन, डॉ. रश्मि जैन ने किया। इस अवसर पर शिवकुमार ठाकुर, नपा उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, पार्षद सुनीता राय, कृष्णा कुशवाहा, आकाश यादव, संजू राय, एसडीएम केएल मीणा, दीपेन्द्र सिंह, एसडीओपी धु्रवसिंह चौहान, नायब तहसीलदार अंबर पंथी, आदि उपस्थित थे। वहीं नगरपालिका परिषद में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। केन्द्रीय विद्यालय में मुख्य अतिथि एसडीईएन स्वप्निल चौरसिया, प्राचार्य अशोक सारस्वत ने ध्वजारोण किया। विद्यार्थियोंने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर सीसीए प्रभारी कविता त्रिपाठी, रवि प्रकाश, प्रतिभा राजपूत सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।
कॉलेजों में फहराया तिरंगा
शासकीय पीजी और गल्र्स कॉलेज में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। पीजी कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य ने ध्वजारोहण किया। गल्र्स कॉलेज में ध्वजारोहण प्राचार्य डॉ. चंदा रत्नाकर द्वारा किया गया। संचालन डॉ. सरोज जैन ने किया। शासकीय कॉलेज खिमलासा में प्रभारी प्राचार्य प्रो. संध्या टिकेकर ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि शहीदों की कुबार्नियों से हमें यह स्वतंत्र राष्ट्र प्राप्त हुआ है, इसकी रक्षा करना हम सभी का नैतिक दायित्व है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित
सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में ध्वजारोहण जिला सचिव महेश अग्रवाल, व्यवस्थापक यशवंतराव आठले ने किया। मुख्य अतिथि दनेश राव दांडगे ने क्रांतिकारियों के योगदान पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने देशभक्ति ओतप्रोत नृत्य, भाषण, गीत, कविता पाठ की प्रस्तुति दी। संचालक प्रीतम तिवारी और आभार प्राचार्य तिलकसिंह यादव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गोविंद सिंह आदि उपस्थित थे।
पानी में खड़े होकर किया गया ध्वजारोहण
भारी बारिश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल परिसर जलमग्न हो गए थे। इसके बादभ् भी शिक्षकों ने पहुंचकर ध्वजारोहण कया। माध्यमिक स्कूल धनोरा में पूर्व जनपद अध्यक्ष इंदर सिंह ठाकुर ने पानी में खड़े होकर ध्वजारोण किया। उनके साथ ग्रामीण और शिक्षक भी मौजूद थे। पूर्व जनपद अध्यक्ष ने कहा कि भारत के वीर सैनिक इससे भी भीषण स्थिति में हमारी रक्षा करते हैं। ग्राम पंचायत धनोरा में अशोक सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसी तरह कई ग्रामों में हालात बने थे, जहां परिसर में पानी भर गया था, लेकिन ध्वजारोहण किया गया।

Home / Sagar / video: बारिश में भीे शान से फहराया तिरंगा, विद्यार्थियों ने भीगते हुए दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.