scriptआत्मनिर्भर अभियान प्रधानमंत्री की अभिनव पहल-विधायक | International Virtual Seminar organized | Patrika News
सागर

आत्मनिर्भर अभियान प्रधानमंत्री की अभिनव पहल-विधायक

अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल सेमिनार का आयोजन

सागरJul 13, 2020 / 09:04 pm

sachendra tiwari

International Virtual Seminar organized

International Virtual Seminar organized

बीना. शासकीय पीजी कॉलेज में पहली बार अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल सेमिनार आत्मनिर्भर भारत एवं रोजगार की संभावनाएं विषय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक महेश राय थे।
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान प्रधानमंत्री की एक अभिनव पहल है। युवा आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए आगे बढ़ें और भारतीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अपना योगदान दें। छत्रसाल विवि के कुपलति प्रो. टीआर थापक ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना महात्मा गांधी की देन है, उनके विचारों को अमल में लाने का यही एक सार्थक प्रयास है। अतिरिक्त संचालक डॉ. एलएल कोरी ने इस अभियान के माध्यम से रोजगार की नवीन संभावनाओं को रेखांकित किया। एसडीएम अमृता गर्ग ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की आज अत्यंत आवश्यकता है, इससे देश में रोजगार की स्थिति में सुधार आएगा और गरीबी दूर होगी। प्राचार्य डॉ. एमएल सोनी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए हम सभी संकल्पित हों। संयोजक नागेंद्र सिंह यादव ने कहा कि यह एक समसामयिक विषय है, जिसपर गहन विचारमंथन समय की मांग है। मेरठ से विषय प्रवर्तक सचिव इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन प्रो. दिनेश कुमार ने इस अभियान से बेरोजगारी के समाधान की बात कही। दक्षिण अफ्रीका से प्रो. रविंदर रैना ने आत्मनिर्भरता के लिए भारत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। तंजानिया से इंद्रभुवान सिंह ने भारत सरकार द्वारा रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। सेमिनार में यूके से विनीत कुमार दुबे, अलीगढ़ से विषय विशेषज्ञ डॉ. एके तोमर, प्रयागराज से प्रो. विनोद कुमार पांडे, नागपुर से डॉ. ऋतु तिवारी, जबलपुर से डॉ. संजय तिवारी, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर राघवेंद्र कुरारिया, डॉ. रूपेश चतुर्वेदी, मेरठ से प्रो. इंदु वाष्र्णेय, जबलपुर से डॉ. समता जैन, अंबिकापुर से डॉ. किरण श्रीवास्तव सहित पेपर प्रेजेंटेशन सत्र में देश-विदेश के अनेक विद्वानों एवं शोध छात्र- छात्राओं द्वारा सहभागिता की गई। संचालन डॉ. एके जैन, डॉ. मनीषा शर्मा, श्वेता दुबे ने किया। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. वीके अग्निहोत्री, तकनीकी सहयोग माखन कुंभकार, कोमल कुशवाहा, श्यामबाबू अहिरवार, शब्बीर खान द्वारा किया गया।

Home / Sagar / आत्मनिर्भर अभियान प्रधानमंत्री की अभिनव पहल-विधायक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो