scriptलता वानखेड़े अब सागर सांसद, रिकार्ड 469083 वोटों से जीती | Patrika News
सागर

लता वानखेड़े अब सागर सांसद, रिकार्ड 469083 वोटों से जीती

लता वानखेड़े अब सागर सांसद, रिकार्ड 469083 वोटों से जीती

सागरJun 04, 2024 / 05:10 pm

Murari Soni


सागर. लोकसभा चुनाव की मतगणना में सागर संसदीय क्षेत्र के अंतिम राउंड में
बीजेपी प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े को 784953 वोट मिले और निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के प्रत्याशी चन्द्रभूषण सिंह गुड्डू राजा को महज 315870 वोट। लता वानखेड़े ने रिकार्ड 469083 वोटों से जीत हासिल की। विगत लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी करीब 3 लाख वोटों से जीते थे।
खुद को पिछड़ता देख जब वापिस लौटे कांग्रेस प्रत्याशी
सागर. लोकसभा चुनाव-2024 में सागर सांसद के लिए जारी मतगणना में मंगलवार की सुबह कांग्रेस प्रत्याशी मतगणना स्थल शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे। जहां शुरूआती राउंड में ही कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्रभूषण सिंह गुड्डू राजा पिछड़ते हुए दिखाई दिए। एक के बाद एक राउंड की गणना में जब भाजपा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े काफी आगे निकल गईं तो कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा ने मतगणना स्थल से वापिसी में ही भलाई समझी। वे अपने समर्थकों के साथ मतगणना स्थल से लौट आए। अंतिम अपडेट तक भाजपा की लता वानखेड़े को 5 लाख 93 हजार 312 और चन्द्रभूषण सिंह कांग्रेस को 2 लाख 36 हजार 356 वोट मिले थे। भाजपा 3 लाख 56 हजार 956 वोटों से आगे रही।

Hindi News/ Sagar / लता वानखेड़े अब सागर सांसद, रिकार्ड 469083 वोटों से जीती

ट्रेंडिंग वीडियो