scriptअब वर्ग- 2 परीक्षा की कर लो तैयारी, टाइम-टेबल हुआ जारी | middle school teacher eligibility test 2018 latest news | Patrika News
सागर

अब वर्ग- 2 परीक्षा की कर लो तैयारी, टाइम-टेबल हुआ जारी

16 फरवरी से 10 मार्च तक होंगे पेपर, उर्दू विषय से होगी शुरुआत

सागरFeb 07, 2019 / 01:41 pm

रेशु जैन

middle school teacher eligibility test 2018 latest news

middle school teacher eligibility test 2018 latest news

सागर. मिडिल स्कूल एजिबिलिटी टेस्ट को लेकर अभ्यर्थियों का इंतजार बुधवार को खत्म हो गया। वर्ग-2 की परीक्षा 16 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगी। इसका शेड्यूल प्रोफेशनल एग्जानिनेशन बोर्ड ने जारी कर दिया है। परीक्षा सागर सहित प्रदेश के 17 शहरों में होगी।

वर्ग-1 की तरह परीक्षा दो पाली में होगी। समय सुबह 9.30 से 12 और 2.30 बजे से 5.00 बजे रहेगा। अभ्यार्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाइम डेढ़ घंटे पहले रहेगा। बोर्ड के मुताबिक सुबह अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय 7.30 से 9 बजे तक रहेगा। दोपहर की शिफ्ट में रिपोर्टिंग का समय दोपहर 12.30 से 2 बजे तक होगा।

वर्ग-2 के लिए प्रदेशभर से करीब 4.50 लाख आवेदन आए हैं। पहले यह परीक्षा 29 जनवरी से होनी थी, लेकिन अचानक से जब वर्ग-1 की पात्रता परीक्षा की तारीख एक माह आगे बढ़ाई गई थी, तभी इसकी तारीख भी आगे बढ़ा दी गई थी। वर्ग-1 की परीक्षा शुरू होने के बाद से ही वर्ग-2 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी लगातार परीक्षा तारीख इंतजार कर रहे थे। पहला उर्दू, आखिरी पेपर हिन्दी का पहला पेपर उर्दू भाषा का एक ही पारी में १६ फरवरी को होगा। आखिरी पेपर हिंदी विषय का 10 मार्च को होगा।

ऐसा है टाइम-टेबल
16 फरवरी- उर्दू
17 फरवरी- संस्कृत
18 फरवरी- अंग्रेजी, विज्ञान
18 से 22 फरवरी- विज्ञान
24 से 26 फरवरी- गणित
26 फरवरी- सोशल साइंस
28 फरवरी-6 मार्च- सोशल साइंस
7 मार्च से 10 मार्च हिन्दी

ये हैं एग्जाम सेंटर
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खण्डवा, गुना, दमोह, कटनी, सीधी, छिंदवाड़ा, बालाघाट।

Home / Sagar / अब वर्ग- 2 परीक्षा की कर लो तैयारी, टाइम-टेबल हुआ जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो