scriptassembly election 2018 में ये खास वोटर निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका, मतदान से पहले ही होगा सम्मान | millennium voters in sagar district | Patrika News
सागर

assembly election 2018 में ये खास वोटर निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका, मतदान से पहले ही होगा सम्मान

25 जनवरी को शिविर में होगा सम्मान

सागरJan 13, 2018 / 03:14 am

शशिकांत धिमोले

millennium voters in sagar district

millennium voters in sagar district

सागर. जिले की ६ विधानसभाओं में 42 मिलेनियम वोटर्स चिन्हित किए गए हैं। इनमें से 16 महिला वोटर हैं। सबसे ज्यादा 10 मिलेनियम वोटर (सहस्त्राब्दी मतदाता) नरयावली विधानसभा में हैं, जबकि सबसे कम 1 मतदाता सागर विस में है। दरअसल २१वीं सदी के पहले दिन यानी एक जनवरी २००० को जन्म लेने वालों को मिलेनियम वोटर का नाम दिया है। इन मतदाताओं को वोटर बनाने के लिए निर्वाचन आयोग ने अधिकतम संख्या में पंजीकृत करने के निर्देश दिए थे। इन मतदाताओं को मतदाता दिवस 25 जनवरी को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

ये हैं मिलेनियम मतदाता
सागर विस में हर्षित अग्रवाल,
नरयावली में राहुल दुबे, घूमन यादव, अजय, भोले अहिरवार, भूपेंद्र कुमार रजक, स्वाति अहिरवार, नीतू अहिरवार, वंदना, शिवानी, सुनीता।
बीना में प्रवेश कुशवाहा, राजकुमार, राहुल, प्रदीप लोधी, हरिओम सेन, सोनू अहिरवार, सजल जैन, आशाराम अहिरवार, रचना कुशवाहा।
बंडा में शिवराम रैकवार, जगपाल सिंह, दिलीप, राजदीप, ऊषा, प्रीना।
सुरखी में प्रीतम पटैल, मनोज साहू, चंद्रशेखर, प्रद्मुन चढ़ार, राजकुमार उपाध्याय, संध्या, नीलम लोधी, श्रेया मिश्रा।
रहली में उमेश पटेल, गोलू, हीरालाल, शिवानी पटेल, निधी जैन, कृपाली तिवारी, वर्षा यादव, निधी दुबे। इन मतदाताओं को मतदाता दिवस २५ जनवरी को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

मिलेनियम वोटर्स के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक ६ विधानसभाओं में ४२ वोटर्स मिल चुके हैं। अभी यह संख्या और बढ़ सकती है।
प्रभा श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

इस साल के स्थानीय अवकाश घोषित
सागर. कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने वर्ष 2018 के लिए तीन स्थानीय अवकाश एवं एक विशेष अवकाश घोषित किए हैं। जिले में 6 मार्च को रंगपंचमी, 8 अक्टूबर पितृ मोक्ष अमावस्या, 8 नवम्बर दीपावली का दूसरा दिन एवं डॉ. हरिसिंह गौर जयंती 26 नवम्बर 18 को (केवल सागर नगर के लिए विशेष अवकाश) स्थानीय अवकाश रहेगा।
२० लाख की आर्थिक सहायता मंजूर- जिले के 4 व्यक्तियों की प्राकृतिक आपदाओं में मौत पर कलेक्टर ने मृतक के वारिस को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता मंजूर की है।

Home / Sagar / assembly election 2018 में ये खास वोटर निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका, मतदान से पहले ही होगा सम्मान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो