scriptविद्यार्थी अच्छी पढ़ाई कर कलेक्टर, कमिश्नर बनें: पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव | Minister Gopal Bhargava News in hindi | Patrika News
सागर

विद्यार्थी अच्छी पढ़ाई कर कलेक्टर, कमिश्नर बनें: पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव

विद्यार्थी अच्छी पढ़ाई कर कलेक्टर, कमिश्नर बनें: पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव

सागरJul 08, 2018 / 01:14 pm

हामिद खान

Student should become collector, commissioner by doing good studies

Student should become collector, commissioner by doing good studies

रहली. विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छुल्ला में हायर सेकंडरी स्कूल का शुभारंभ शनिवार को किया गया। यहां केवल हाई स्कूल था और हायर सेकंडरी की पढ़ाई के लिए ग्राम व आसपास के बच्चों को गढ़ाकोटा-रहली जाना पड़ता था, ग्रामीणों की मांग पर पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा हायर सेकंडरी स्कूल भी स्वीकृत करवाया गया, जिसका शुभारंभ फीता काट कर उन्होंने किया किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम सेवास, गंगापुर, ढूडख़ेड़ा सहित आसपास के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए यह सौगात दी गई है। अभी यहां के बच्चों को गढ़ाकोटा बसों में किराया देकर जाना पढता था या फिर किराए का मकान लेकर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ती थी। लेकिन अब ग्राम में 150 लाख रुपए से स्कूल भवन एवं 18 शिक्षकों के पद स्वीकृत किए जा चुके हैं।
उन्होंने ग्राम के विद्यार्थियों से कहा कि आप पढ़ें, जिससे अपना, अपने माता-पिता एवं ग्राम सहित क्षेत्र का नाम रोशन हो एवं कलेक्टर, कमिश्नर व इंजीनियर बनें। पढ़ाई मे कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। आइआइटी, आइआइएम परीक्षा पास करने के लिए एक साल में 8 लाख रुपए की फीस लगती है। पांच सालो में 40 लाख लगेंगे, यह फीस देने की जिम्मेदारी हमारी है आपकी नहीं आप तो सिर्फ पढ़ाई में मन लगाएं फीस की चिंता न करें।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष संजय दुबे ने कहा कि 10वीं परीक्षा पास करने के बाद पढ़ाई बंद कर खेती व अन्य कामों में व्यस्त हो जाते थे लेकिन अब स्कूल सौगात मिली है 12वीं तक की पढ़ाई ग्राम में कर सकेंगे। अपनी जीवन में शिक्षा की महत्व समझें और आगे बढ़ें। विगत दिवस दो सामुदायिक भवनों सहित अन्य कार्यों का भूमिपूजन किया जा चुका है। पात्रहित ग्राहियों को शासन द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं का लाभ भी दिलाया जा रहा है। क्षेत्र में अनेक विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इस मौके पर बबलू कपस्या, हरिराम सरकार ने भी संबोधित किया।
निकलेगा हाइवे
पंचायत मंत्री भार्गव ने बताया कि ग्राम से हाइवे सड़क निकलेगी। रोजगार के साधन बढ़ेंगे, पुल-पुलिया सहित सभी विकास कार्य कराए जाएंगे। विधानसभा मे 68 करोड़ रुपए की सूखा राहत राशि स्वीकृत हुई है। आपके खातों में यह राशि शीघ्र जमा कराई जाएगी। इस राशि का सार्थक उपयोग करें।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रदीप लंबरदार सरपंच फुलर, लखन सरवैया, ब्रजेश पटैल रोन, हरिराम सरपंच कुंवरपुर, महेन्द्र साहू ,संतोष सिंह राजपूत, यशवंत लंबरदार, कमलेश दुबे प्राचार्य छुल्ला, सहित आसपास के ग्रामों के नागरिक छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

Home / Sagar / विद्यार्थी अच्छी पढ़ाई कर कलेक्टर, कमिश्नर बनें: पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो