scriptजून में मिलेगी बोर्ड परीक्षा की अंकसूची | mp board exam | Patrika News
सागर

जून में मिलेगी बोर्ड परीक्षा की अंकसूची

कॉपी देखने आवेदन के साथ देने होंगे 150 रुपए

सागरMay 21, 2019 / 08:17 pm

रेशु जैन

जून में मिलेगी बोर्ड परीक्षा की अंकसूची

जून में मिलेगी बोर्ड परीक्षा की अंकसूची

सागर. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाइस्कूल व हायर सेकंडरी परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को अंक सूची का वितरण जून में होगा। जिन छात्रों की अंक सूची में किसी भी तरह के करेक्शन होंगे, वे सुधार के लिए तीन महीने के अंदर आवेदन कर सकेंगे। इस अवधि में आवेदन आने पर बोर्ड सुधार निशुल्क करेगा। इसके बाद छात्रों को बोर्ड द्वारा तय फीस का भुगतान करना होगा।
जानकारी के अनुसार अंक सूची अगले 20 दिन में स्कूलों में आ जाएंगी। जहां से छात्रों को वितरण होगा। जन्म तिथि व फोटो आदि के करेक्शन फीस देकर भी अधिकतम तीन साल तक कराए जा सकते हैं। इसके बाद बोर्ड ऐसे सुधार नहीं करेगा।
कॉपी देखने आवेदन के साथ देने होंगे 150 रुपए
ऐसे छात्र, जिन्हें ज्यादा नंबर मिलने की उम्मीद थी और मिले कम थे, वे 100 रुपए फीस के साथ एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऐसे ही जो छात्र कॉपी देखना चाहते हैं, वे भी ऐसे ही आवेदन करेंगे। इसके लिए हर छात्र को 150 रुपए का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। फीस का भुगतान डेबिट, क्रेडिट या फिर नेट बैंकिंग से भी किया जा सकता है।

Home / Sagar / जून में मिलेगी बोर्ड परीक्षा की अंकसूची

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो