scriptरेलवे गेट टूटने से लगा करीब एक किलोमीटर लंबा जाम, पढ़े खबर | Nearly a kilometer long jammed off the railway gate | Patrika News
सागर

रेलवे गेट टूटने से लगा करीब एक किलोमीटर लंबा जाम, पढ़े खबर

अनलॉक न होने के कारण टूटा रेलवे गेट

सागरMay 01, 2019 / 08:54 pm

anuj hazari

Nearly a kilometer long jammed off the railway gate

Nearly a kilometer long jammed off the railway gate

बीना. खुरई रोड स्थित रेलवे गेट बुधवार को लॉक न खुलने के कारण टूट गया। जिसे करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सही किया जा सका। बुधवार शाम 5.40 बजे ट्रेन के निकलने के बाद गेटमेन ने जैसे ही फाटक खोलने के लिए बटन दबाया तो लॉक नहीं खुला, जिससे गेट ऊपर नहीं गया। गेट के अनलॉक न होने के बाद प्रेशर पडऩे के कारण दूसरी तरफ से गेट टूट गया। इसके बाद गेटमेन ने इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों के लिए दी। तब एसएण्डटी की टीम मौके पर पहुंची और गेट के सुधार कार्य का काम शुरू किया, लेकिन वाहनों की आवाजाही ज्यादा होने के कारण उन्हें करीब एक घंटे से ज्यादा का समय तो गेट को खोलने में लग गया। गेटमेन ने गेट टूटने के बाद उसके सुधार कार्य के चलते स्लाइड गेट के सहारे ट्रेनाें को निकाला। जिसे खोलने व बंद करने में काफी समय बर्बाद हुआ और हर बार लोगों को जाम जैसी स्थिति से गुजरना पड़ा।
दोनों तरफ लगा रहा लंबा जाम
नेशनल हाइवे होने के कारण यहां पर चौबीसों घंटे वाहनों का आवागमन रहता है। इस बजह से गेट टूटने के बाद गेट के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। जो लोग जाम में फंसे थे वह दूसरी तरफ जाने के लिए पटरी से पार करके बाइक ले गए। तो वहीं दूसरी तरफ गलियों का सहारा लेकर लोग वहां से निकलने का प्रयास करते रहे, लेकिन जो वाहन गेट के आगे फंसे थे वह जाम ज्यादा होने के कारण न तो दूसरी तरफ जा सके न ही वापस हो सके और करीब एक घंटे के इंतजार के बाद गेट खुलने के बाद ही दूसरी तरफ जाने के लिए मिला।

Home / Sagar / रेलवे गेट टूटने से लगा करीब एक किलोमीटर लंबा जाम, पढ़े खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो