scriptबच्चों ने निकाली जल संरक्षण रैली, पानी बचाने का दिया संदेश | nirbhya sagar | Patrika News
सागर

बच्चों ने निकाली जल संरक्षण रैली, पानी बचाने का दिया संदेश

आचार्य निर्भय सागर के मार्गदर्शन में निकली रैली

सागरMay 19, 2019 / 08:22 pm

रेशु जैन

बच्चों ने निकाली जल संरक्षण रैली, पानी बचाने का दिया संदेश

बच्चों ने निकाली जल संरक्षण रैली, पानी बचाने का दिया संदेश

सागर. अंकुर कॉलोनी में रविवार को आचार्य निर्भय सागर के मागदर्शन में बच्चों ने जल संरक्षण रैली निकालकर पानी बचाओ का संदेश दिया। हाथों में तख्ती लेकर जल संरक्षण का संदेश लेकर चल रहे थे।
रैली के बाद धर्मसभा में आचार्य ने कहा कि एक बंूद पानी में असंख्यात जीव होते हंै और विज्ञान तो ३6 हजार 450 जीव की कहता है। इसलिए पानी छानकर पीना चाहिए। पानी बचाओ और पानी की एक-एक बूंद कीमती है। जल का अपव्यय मत करो। आचार्य श्री ने कहा कि जब मंदिर को देखते हो तो हाथ जोड़ लेते हो, वैसे ही पानी की टंकी खुली देखो तो हाथ से तुंरत बंद कर दो। पानी ज्यादा बहने से जीव ङ्क्षहसा व पानी का दुरूपयोग होता है। आचार्य श्री ने कहा कि फालतू पानी बहाना अनर्थ दंड कहलाता है। उन्होंने सभी से पानी बचाने का आव्हान किया। बच्चों ने रैली में संदेशात्मक तख्तियों के माध्यम से आमजन से अपील की। जल जीवन का अनमोल रत्न उसे बचाने करो जतन, पानी की बचत आज की जरूरत, पानी की रक्षा देश की रक्षा, पानी अगर नहीं बचाओगे तो प्यासे रह जाओगे। बच्चों द्वारा थर्माकोल के वस्त्र भी पहनकर रैली में पानी की बड़ी बूंद के साथ संदेश दिया। अंकुर कॉलोनी में आज इष्टोपदेश प्रवचन माला का समापन हुआ। 25 वर्ष से 75 वर्ष तक के शिविरार्थियों ने इष्टोपदेश ग्रंथ की परीक्षा दी। ट्रस्ट कमेटी द्वारा आचार्य श्री को श्रीफल भेंटकर छहढाला और रत्नकरण श्रावकाचार गं्रथ की वाचना हेतु निवेदन किया है।

Home / Sagar / बच्चों ने निकाली जल संरक्षण रैली, पानी बचाने का दिया संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो