scriptसफल जीवन के लिए अनुशासन जरूरी: पटैरिया | nss camp Service awareness hygiene | Patrika News
सागर

सफल जीवन के लिए अनुशासन जरूरी: पटैरिया

सफल जीवन के लिए अनुशासन जरूरी: पटैरिया

सागरFeb 24, 2020 / 03:44 pm

manish Dubesy

सफल जीवन के लिए अनुशासन जरूरी: पटैरिया

सफल जीवन के लिए अनुशासन जरूरी: पटैरिया

एनएसएस शिविर का समापन
रहली. महराजा छत्रसाल विवि से संबंधित शासकीय महाविद्यालय रहली की एनएसएस इकाई द्वारा तीर्थ क्षेत्र टिकिटोरिया में सात दिवसीय आवासीय शिविर का आयोजन किया गया था।
जिसका समापन रविवार को किया गया। मुख्यअतिथि रूप में पूर्व प्राचार्य शा.महा.विवि सागर डॉ. अखिलेश पटैरिया ने बताया शिविर के माध्यम से आप सभी में जो सकारात्मक उर्जा का प्रवाह हुआ है उसे बरकरार रखें। विशिष्ट अतिथि एनएसएस कार्यक्रम जिला समन्वयक आलोक सहाय ने कहा की इन सात दिवस में आपने जिन जिन ग्रामों का भ्रमण किया गोद लिया है उनका आगे भी ध्यान रखना। अध्यक्षता कर रहे जनभागीदारी समिती अध्यक्ष अंकेश हजारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान जो भी ग्रामीणो की समस्याएं बताईं गईं हैं उनके निराकरण का प्रयास किया जाएगा। सभी शिविरार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इस दौरान शिविरार्थियों ने भी अपना सात दिवसीय अनुभव मंच से सभी को बताया।
प्राचार्य अजीत जैन, वरिष्ठ प्राध्यापक डां सुनीता दीवान, डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव, डां माधुरी सिंह, शशिकांत पाण्डे भोपाल, सुषमा चौरसिया, शुभ्रा अवस्थी, स्वपना सराफ, रूची राठौर, नेहा जैन, शिविरार्थी, कालेज स्टाप उपस्थित रहा। संचालन बी एस डामोर ने एवं अभार नीरज प्रजापति ने माना।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो