सागर

नर्सिंग इंचार्ज पर झूठी शिकायत कर प्रताडि़त करने का आरोप, स्टाफ ने किया प्रदर्शन, अस्पताल में डेढ़ घंटे नहीं हुआ कार्य

विधायक ने मौके पर पहुंचकर दिया आश्वासन

सागरOct 09, 2021 / 09:26 pm

sachendra tiwari

Nursing in-charge accused of harassing by making false complaint, staff demonstrated, no work was done for one and a half hours in hospital

बीना. सिविल अस्पताल में पदस्थ नर्सिंग इंचार्ज द्वारा ड्यूटी ठीक तरीके न करने और कर्मचारियों की झूठी शिकायत कर उन्हें प्रताडि़त करने का आरोप स्टाफ ने लगाया है। इसके विरोध में शनिवार सुबह डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ सहित सभी कर्मचारियों ने काम बंद कर प्रदर्शन किया। करीब डेढ़ घंटे बाद विधायक महेश राय आश्वासन के बाद सभी काम पर लौटे। साथ ही विधायक, बीएमओ को ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि नर्सिंग इंचार्ज द्वारा कर्मचारियों से भेदभाव करते हुए छेड़छाड़ के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं और हरिजन एक्ट लगवाने की धमकी दी जा रही है। जिससे कर्मचारी मानसिक प्रताडि़त हो रहे हैं। प्रसूति वार्ड में स्टाफ की कमी होने व नए नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से १ सितंबर से नर्सिंग इंचार्ज की आपातकालीन ड्यूटी लेबर वार्ड में लगाई गई है, लेकिन ड्यूटी नहीं की जा रही है। लेबर वार्ड में पर्याप्त चिकित्सा व सफाई सामग्री इंडोर वार्ड, लेबर वार्ड आदि में नहीं दी जाती है और स्टाफ नर्स जब फोन लगाकर सामान मांगती हैं तो कॉल रिसीव नहीं किया जाता है या मोबाइ बंद कर लिया जाता है, जिससे मेडिकल से सामग्री मंगाई जाती है। चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को प्रताडि़त कर बीमार कर्मचारियों से वजनी सामान तीसरी मंजिल तक ढुलवाया जाता है। प्रसूति वार्ड में साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दिया जाता है। ड्यूटी रोस्टर प्रभारी को अवगत कराए बिना ही छुट्टी पर चली जाती हैं। इसके अलावा अन्य अनियमितताएं बरतने पर पूरा स्टाफ लामबंद हो गया है। स्टाफ द्वारा करीब डेढ़ घंटे तक कार्य बंद कर नर्सिंग इंचार्ज का तबादला दूसरे अस्पताल में करने की मांग की गई, जिससे बिना भय के स्टाफ काम कर सकें। विधायक महेश राय ने मौके पर पहुंचकर मामले में कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि नर्सिंग इंचार्ज ने भी एक डॉक्टर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और स्टाफ का कहना है कि वह शिकायत झूठी की गई थी, जिसका सभी ने विरोध किया।
मरीज हुए परेशान
सुबह करीब डेढ़ घंटे तक अस्पताल में डॉक्टर, स्टाफ द्वारा कार्य नहीं करने के कारण मरीजों को परेशान होना पड़ा। क्योंकि सुबह से अस्पताल में भीड़ ज्यादा रहती है। इंतजार के बाद लोगों को इलाज मिल सका।
खुरई अस्पताल भेजा नर्स को
विधायक की अनुशंसा के बाद सीएमएचओ ने कार्रवाई करते हुए नर्स को आगामी आदेश तक खुरई अस्पताल भेज दिया है। इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है और जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
डॉ. संजीव अग्रवाल, बीएमओ

Home / Sagar / नर्सिंग इंचार्ज पर झूठी शिकायत कर प्रताडि़त करने का आरोप, स्टाफ ने किया प्रदर्शन, अस्पताल में डेढ़ घंटे नहीं हुआ कार्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.