scriptएक ने जहर खाकर दी जान तो दूसरे ने ट्रेन से कटकर लगाया मौत को गले | One gave life by consuming poison and the other cut off the train and | Patrika News
सागर

एक ने जहर खाकर दी जान तो दूसरे ने ट्रेन से कटकर लगाया मौत को गले

गुरुवार को पांच शवों के सिविल अस्पताल में किए गए पीएम

सागरFeb 25, 2021 / 08:36 pm

anuj hazari

One gave life by consuming poison and the other cut off the train and embraced death

One gave life by consuming poison and the other cut off the train and embraced death

बीना. सिविल अस्पताल में गुरुवार को अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत के बाद उनसे शव का पीएम किया गया। सिविल अस्पताल जाने वाला हर कोई व्यक्ति सहम गया, जिसने भी यहां पर इतनी संख्या में शव देखे।
जानकारी के अनुसार पुरा जाधव निवासी कृष्णपाल पिता मूलचंद चढ़ार (40) भोपाल में रहता था, जो बुधवार को गांव आया जिसने घर पहुंचने के पहले ढांड़ गांव के पास जहर खा लिया जो बेहोशी की हालत में पड़ा था, जिसकी जानकारी लोगों ने उसके परिजनों को दी जो उसे सिविल अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस जांच कर रही है तो वहीं एक दूसरे मामले में राजेश पिता गणपत रजक (23) निवासी निवोदा घर से गुटखा लेने का बोलकर बुधवार को गया था, जिसने सेमरखेड़ी स्टेशन के पास ट्रेन के सामने आकर जान दे दी। मृतक की आठ दिन पहले की शादी तय हुई थी। वहीं तीसरी घटना गुरयाना गांव में सामने आई जहां पर महेन्द्र पिता राममिलन चौधरी (20) निवासी इंतबार जिला उमरिया गुरयाना गांव में महेन्द्र सिंह ठाकुर के यहां फसल काटने के लिए गया था, जो बुधवार दोपहर करीब दो बजे कुआं पर पानी भरने के लिए गया था, जहां पर उसकी कुएं में गिरने से मौत हो गई। चौथी घटना कनखर गांव की है जहां पर रामबाबू पिता खिलान लोधी (45) निवासी बंट अपनी बहन के यहां कनखर आया था, जिसकी अचानक तबियत खराब हो गई इसके बाद उसे सिविल अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं श्रीराम कॉलोनी निवासी अजय पिता थानसिंह (40) अपने दोस्त के साथ बुधवार को भानगढ़ गया था, जहां से लौटते समय अचानक उसकी तबियत खराब हो गई। जिसे उसका दोस्त सिविल अस्पताल लेकर आया। यहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Home / Sagar / एक ने जहर खाकर दी जान तो दूसरे ने ट्रेन से कटकर लगाया मौत को गले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो