scriptकच्चा रोड पर पिस्टल अड़ाकर एटीएम गार्ड से लूट, पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को किया गिरफ्तार | Police looted the ATM guard with a pistol on Kachha road, police arres | Patrika News
सागर

कच्चा रोड पर पिस्टल अड़ाकर एटीएम गार्ड से लूट, पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

बड़ी घटना को अंजाम देने का बना रहे थे प्लान

सागरJul 08, 2020 / 05:58 pm

anuj hazari

Police looted the ATM guard with a pistol on Kachha road, police arrested the accused under siege

Police looted the ATM guard with a pistol on Kachha road, police arrested the accused under siege

बीना. मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात तीन लुटेरों ने बैंक गार्ड को लूट लिया, जिन्हें पुलिस ने टीम बनाकर समय रहते घेराबंदी करके दबोच लिया। मंगलवार की रात कच्चा रोड स्थित एसबीआई एटीएम पर गार्ड सुनील पिता शेरसिंह लोधी(30) निवासी मीनाक्षी कॉलोनी एटीएम पर सुरक्षा ड्यूटी कर रहा था उसी दौरान रात करीब पौने दो बजे महावीर चौक की ओर बाइक सवार तीन युवक आए और गार्ड से खुरई जाने का रास्ता पूछने लगे, इसी दौरान बाइक सवार युवक ने दूसरे युवक को इशारा किया तो उसने उतरकर गार्ड की कनपटी पर पिस्टल तान दी और गाली-गलौज कर गार्ड का मोबाइल छीन लिया। इस दौरान दो अन्य आरोपी उसे पकड़े रहे। इसके बाद तीनों बाइक पर सवार होकर भागने लगे तो गार्ड को बाइक का नंबर दिख गया जो एमपी 15 एमजी 3225 था। इसकी सूचना गार्ड ने तुरंत पुलिस के लिए दी और आरोपियों के हुलिया बताई। इसके बाद एसडीओपी डीबीएस चौहान व थानाप्रभारी कमलसिंह ठाकुर ने तुरंत टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश की और घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम हर्ष पिता कन्हैयालाल रैकवार(21) निवासी गणेश वार्ड, करन पिता नरेश रैकवार(19), ऋतिक उर्फ कुशलेन्द्र पिता दातार सिंह यादव(20) निवासी भगतसिंह वार्ड बताया। पूछताछ में आरोपियों ने घटना कबूल की। पुलिस ने आरोपियों से घटना में उपयोग की गई बाइक, पिस्टल जिंदा कारतूस सहित, लूटा गया मोबाइल जब्त किया है। थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वह अन्य बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
इनकी भूमिका रही अहम
पुलिस ने घटना के चंद घंटों में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें एसआई घनश्याम चौबे, एसआई प्रतिमा मिश्रा, एसआई रामअवतार धाकड़, एएसआई अरुण कुमार मिश्रा, प्रधान आरक्षक दौलतराम, आरक्षक कमलेश पाठक, बीडी शिवहरे, लोकेन्द्र यादव, संतोष तिवारी, मनोज विश्वकर्मा, जगदीश प्रसाद, उमाशंकर मिश्रा, यशवंत राजपूत, अवनीश, दीपेन्द्र, गोविंद राय, कपिल सिंह, ब्रजेश, जितेन्द्र, प्रशांत की भूमिका अहम रही।

Home / Sagar / कच्चा रोड पर पिस्टल अड़ाकर एटीएम गार्ड से लूट, पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो