scriptअवैध रेत का परिवहन करने पर पुलिस ने किया चोरी का मामला दर्ज | Police registered a case of theft for selling illegal sand | Patrika News
सागर

अवैध रेत का परिवहन करने पर पुलिस ने किया चोरी का मामला दर्ज

ट्रैक्टर-ट्रॉली किया जब्त

सागरDec 05, 2020 / 09:47 pm

anuj hazari

Police registered a case of theft for selling illegal sand

Police registered a case of theft for selling illegal sand

बीना. नदी का सीना छलनी कर रेत निकालने के लिए रेत माफिया सक्रिय हो गए हंै। इसके बाद पुलिस के पास लगातार शिकायतें आ रही हैं कि अवैध रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने वायपास रोड से ऋषि पिता रविशंकर राय (28) निवासी मेवली व बारेलाल पिता कुबेर उर्फ गुबरे अहिरवार (32) निवासी पड़रिया को चोरी से अवैध रेत उत्खनन करने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है। पुलिस दोनों के खिलाफ धारा 379, 113, 194 (1) एमव्ही एक्ट 53 (ए) मप्र गौण खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने जो कार्रवाई की है उसमें अब रेत उत्खनन करने वालों के खिलाफ चोरी का मामला भी दर्ज किया है। अभी देखने में आता था कि अवैध परिवहन करने की कार्रवाई की जाती थी लेकिन अवैध परिवहन में चोरी का मामला दर्ज होने के बाद एेसा करने वालों को अब जेल की हवा भी खानी पड़ेगी। नई बस्ती में रोजाना एेेसे कई ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े रहते है।

Home / Sagar / अवैध रेत का परिवहन करने पर पुलिस ने किया चोरी का मामला दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो