scriptयहां प्रतिभा पर्व के लिए तैयारियां हुई शुरु, प्राचार्य देखेंगे प्रगति रिपोर्ट | Preparations for Pratibha Parva here started, Principal will see progr | Patrika News
सागर

यहां प्रतिभा पर्व के लिए तैयारियां हुई शुरु, प्राचार्य देखेंगे प्रगति रिपोर्ट

स्कूलों प्रतिभा पर्व की तैयारियां शुरू

सागरDec 10, 2018 / 08:42 pm

sachendra tiwari

Preparations for Pratibha Parva here started, Principal will see progress report

Preparations for Pratibha Parva here started, Principal will see progress report

बीना. शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक स्कूलों में प्रतिभा पर्व कार्यक्रम 13 से 15 दिसंबर तक चलेगा। इमसें विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर तो देखा ही जाएगा साथ ही स्कूल की मूलभूत सुविधाएं भी देखी जाएंगी। इसके लिए सोमवार को जिले से सामग्री वितरित भी की गई है। प्रतिभा पर्व के दौरान 13 और 14 दिसंबर को विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी, जिसमें विद्यार्थी टेस्ट पेपर पर टिक लगाकर अपना जवाब देंगे। परीक्षा वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता, प्राचार्य द्वारा ली जाएगी और सत्यापन कर प्रगति देखेंगे। दो दिन परीक्षा के बाद 15 दिसंबर को बाल सभाओं का आयोजन किया जाएगा और मंचीय कार्य्रक्रम होंगे, जिसमें विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा। बीआरसीसी पीएस राय ने बताया कि सत्यापनकर्ता स्कूल की व्यवस्थाएं भी देखेंगे। स्कूल के शौचालय, सफाई, पुताई, भवन की स्थिति देखी जाएगी और रिपोर्ट तैयार करेंगे। प्रतिभा पर्व मनाने के संबंध में पहले ही बैठकों का आयोजन किया जा चुका और सभी को जानकारी दी जा चुकी है। सभी स्कूलों में यह कार्यक्रम होगा।
11 स्कूलों में होगा राष्ट्रीय उपलब्धी सर्वे
बीआरसीसी ने बताया कि प्रतिभा उपलब्धी सर्वे के लिए 11 स्कूलों को चयनित किया गया है। यहां विद्यार्थी ओएमआर सीट पर अपने जवाब देंगे। यह सर्वेप्रतिभा पर्वकार्यक्रम के बाद कराया जाएगा।

Home / Sagar / यहां प्रतिभा पर्व के लिए तैयारियां हुई शुरु, प्राचार्य देखेंगे प्रगति रिपोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो