scriptदलदल में तब्दील हो गईं नगर सहित गांव की सड़कें | Rain water on the streets | Patrika News
सागर

दलदल में तब्दील हो गईं नगर सहित गांव की सड़कें

बारिश के मौसम में दो-तीन महीने सड़कों की हालत बहुत खराब रहती है।

सागरJul 19, 2018 / 04:57 pm

गुलशन पटेल

Rain water on the streets

Rain water on the streets

देवरीकलां. ग्राम व नगर की सड़कें बारिश के कारण दलदल में तब्दील हो गई हैं। जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में दो-तीन महीने सड़कों की हालत बहुत खराब रहती है। कीचड़ के कारण कोई भी वाहन गांव में नहीं आ पाता। छात्रों को स्कूल जाने में काफी परेशानी आती है। ग्राम तीतर पानी से ग्राम श्रीनगर को जोडऩे वाली करीब तीन किमी की सड़क का निर्माण नहीं किए जाने से दर्जनों गांवों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खेतों के रास्ते जाने वाला मार्ग दलदल युक्त हो जाता है। यही हालात हालात ग्राम रिछाई से ग्राम खमरा को जोडऩे वाली एक किलोमीटर लंबी सड़क के हैं। ग्राम पंचायत रिछाई के सरपंच सचिव की लापरवाही के कारण पिछले तीन साल से मुख्यमंत्री सुदूरदर्शी योजना में स्वीकृत होने के बाद भी काम नहीं किया गया। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। यही नहीं ग्राम पंचायत रिछाई की सरपंच-सचिव ने सड़क निर्माण की साइट बनाने के लिए काफी राशि खर्च कर दी है। करीब 4.30 लाख की लागत से स्वीकृत सड़क मनरेगा स्कीम के तहत बनाई जानी थी। इस मामले में कई बार ग्रामीणों ने सीइओ जनपद पंचायत देवरी को शिकायत भी की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्राम पंचायत पथरिया दुबे में 54 लाख रुपए की लागत से बनाई गई मुख्यमंत्री सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। ठेकेदार एवं विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से इसका निर्माण गुणवत्ताहीन किया गया। जिससे बरसात के दिनों में एक दर्जन से अधिक गांवों का सड़क संपर्क टूट जाता है। जमतरा को जोडऩे वाली विगत वर्ष मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई थी जो बारिश में बह गई। लेकिन सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी एवं संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई न होने के कारण सड़क सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।

आवागमन संबंधी समस्या को लेकर आम नागरिको को हो रही समस्या की जानकारी प्राप्त हुई है जांच कराकर संबंधित एजेंसी या संस्था के खिलाफ कार्यवाही की जावेगी – सीएल वर्मा, तहसीलदार देवरी

Home / Sagar / दलदल में तब्दील हो गईं नगर सहित गांव की सड़कें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो