scriptRajghat overflows in the first rain | पहली ही बारिश में राजघाट लबालब | Patrika News

पहली ही बारिश में राजघाट लबालब

locationसागरPublished: Jul 03, 2023 04:24:49 pm

- 515 मीटर पर पहुंचा जलस्तर
- राजघाट बांध का बहुत अच्छा है कैचमेंट एरिया

पहली ही बारिश में राजघाट लबालब
पहली ही बारिश में राजघाट लबालब

सागर. राजघाट बांध पेयजल परियोजना ने इस वर्ष गरमी के मौसम में सागर शहर, मकरोनिया और कैंट क्षेत्र की करीब 7 लाख की आबादी का भरपूर साथ दिया। पिछले सात दिनों में हुई बारिश से राजघाट के जलस्तर में इजाफा हुआ और लबालब हो गया। पहली ही बारिश में राजघाट का जलस्तर बढऩे की मुख्य वजह यह है कि इसका कैचमेंट एरिया बहुत ही अच्छा है। जैसीनगर, सिलवानी क्षेत्र में बारिश होने पर वहां का पानी राजघाट में आ जाता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.