scriptआरटीइ : 700 स्कूलों में प्रवेश के लिए शुरू हुई प्रक्रिया | right to education | Patrika News
सागर

आरटीइ : 700 स्कूलों में प्रवेश के लिए शुरू हुई प्रक्रिया

12 जून को पता चलेगा किस स्कूल में हुआ प्रवेश

सागरMay 01, 2019 / 08:08 pm

रेशु जैन

आरटीइ : 700 स्कूलों में प्रवेश के लिए शुरू हुई प्रक्रिया

आरटीइ : 700 स्कूलों में प्रवेश के लिए शुरू हुई प्रक्रिया

सागर. शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में २५ फीसदी आरक्षित सीटों पर दाखिले के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल की लिंक खोल दी गई है। 30 अप्रैल से 29 मई तक पालकों को ऑनलाइन आवेदन करना है। इसके बाद 30 मई तक पालकों को आवेदन व अन्य प्रपत्रों को सत्यापित भी करवाना होगा। इसको लेकर राज्य शिक्षा केंद्र की संचालक आईरिन सिंथिया द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जिले के लगभग ७०० स्कूलों में प्रवेश मिलेगा।
सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पालकों को 12 जून को पता चलेगा कि उनके बच्चे का एडमिशन कौन से स्कूल में हुआ है। साथ ही, 25 जून तक स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया की जाएगी।
ऐसी चलेगी पूरी प्रक्रिया

पालकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन – 30 अप्रैल से 29 मई

पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन की पावती और सत्यापन प्रपत्र डाउनलोड करना – 30 अप्रैल से 29 मई

त्रुटि सुधार विकल्प की उपलब्धता (सत्यापन के बाद त्रुटि सुधार नहीं होगा) – 30 अप्रैल से 29 मई
पोर्टल पर पात्र बच्चों की रेण्डम पध्दति से लॉटरी द्वारा सीटों का आवंटन – 12 जून

आवेदकों द्वारा पोर्टल से आवंटन पत्र डाउनलोड करना – 12 जून

अशासकीय स्कूलों में प्रवेश – 12 जून से 25 जून तक
पात्र पाये गए बच्चों का स्कूलों में प्रवेश, प्राइवेट स्कूलों द्वारा प्रवेशित बच्चों की रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करना – 13 जून से 30 जून

Home / Sagar / आरटीइ : 700 स्कूलों में प्रवेश के लिए शुरू हुई प्रक्रिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो