scriptअंधे मोड़ों पर लगे पेड़ बन रहे हादसों का कारण, अधिकारी अनजान | Road accidents | Patrika News

अंधे मोड़ों पर लगे पेड़ बन रहे हादसों का कारण, अधिकारी अनजान

locationसागरPublished: Jan 23, 2019 09:42:36 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

कुरवाई रोड का मामला

Road accidents

Road accidents

बीना. बीना-कुरवाई रोड पर कईअंधे मोड़ हैं, जहां आए दिन हादसे होते हैं। इन मोड़ों के दोनों तरफ बड़े-बड़े बबूल के पेड़ खड़े हो गए हैं, जिससे अब सामने से आने वाले वाहन नहीं दिखाईदेते हैं और हादसे बढ़ रहे हैं।
इसके बाद भी संबंधित विभाग द्वारा पेड़ों की टहनियां नहीं काटी जा रही हैं। यदि मोड़ों पर लगे पेड़ों की टहनियां काट दी जाएं तो सामने से आने वाले वाहन स्पष्ट दिखाई देने लगेंगे। हाइवे होने के कारण यहां से चौबीसों घंटे भारी वाहनों का आवाजाही रहती है और इसी रोड से रिफाइनरी जाने वाले वाहन भी जाते हैं। इस रोड पर आए दिन हादसे होते हैं, इसके बाद भी यहां अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
रिफाइनरी के बायपास रोड का भी है यही हाल
रिफाइनरी के बायपास रोड पर बने मोड़ों पर दोनों तरफबड़े-बड़े पेड़ खड़े हो गए हैं। इनकी भी छटनी नहीं कराईजा रही है। जबकि नियमानुसार समय-समय पेड़ों की टहनियां काटी जानी चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो