scriptरेलवे का सामान चोरी करने वाले छह आरोपियों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार | RPF arrested six accused for stealing railway goods | Patrika News
सागर

रेलवे का सामान चोरी करने वाले छह आरोपियों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

मामला दर्ज कर रेलवे न्यायाल में किया गया पेश

सागरSep 29, 2020 / 08:45 pm

anuj hazari

RPF arrested six accused for stealing railway goods

RPF arrested six accused for stealing railway goods

बीना. आरपीएफ ने रविवार दोपहर करीब दो बजे महादेव खेड़ी स्टेशन के पास से रेलवे का टूल बॉक्स चोरी करके ले जाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया इसके साथ ही उन्होंने सामान ले जाने में उपयोग किया जाने वाला ऑटो भी जब्त किया है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि 27 सितंबर की दोपहर में एसआइ, बाल्मिीक पटेल, प्रधानआरक्षक सुरेन्द्र कुमार मिश्रा व सीआइबी भोपाल के एसआइ एसके पाठक, एएसआइ कंचन कुमार ताम्रकार की संयुक्त टीम ने महादेव खेड़ी स्टेशन के पास से दो टूल बॉक्स सहित संदिग्ध स्थिति में सुदामा पिता रघुवर अहिरवार(30) व गणेश राम पिता खुमान अहिरवार को गिरफ्तार किया। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से दो बोरी में रेलवे टै्रक के उपयोग का सामान मिला। इनसे पूछताछ पर उन्होंने तीसरे साथी नीलेश पिता भैयाराम(30) निवासी मनऊ को चोरी का सामान लोडिंग ऑटो क्रमांक एमपी 04 एलडी 2244 में ले जाने पर व कबाड़े में इसके खरीदने वाले राहिद पिता धीरा खा (24), राशिद पिता हारून खा(30), आमिर पिता सलीम खा तीनों निवासी सिहोरा मंडीबामोरा को रेलवे सामान सहित गिरफ्तार किया है। इनके पास से 57 पेन्ड्रिल, 68 लाइनर, तांबे की केबल जब्त की है जिसकी कीमत करीब 7890 रुपए है। सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद रेल संपित्त चोरी करना पाए जाने पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई कर सोमवार को भोपाल रेलवे न्यायालय में पेश किया गया। मामले की जांच एसआइ बाल्मिक पटेल द्वारा की जा रही है।

Home / Sagar / रेलवे का सामान चोरी करने वाले छह आरोपियों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो