scriptशासन की योजनाओं को तरस से ग्रामीण, मांग के बाद भी नहीं सुनवाई | Rural craving government schemes | Patrika News

शासन की योजनाओं को तरस से ग्रामीण, मांग के बाद भी नहीं सुनवाई

locationसागरPublished: Jan 27, 2021 09:35:18 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

गांधी तिराहे पर किया रोड बंद, कहा अभी तक गांव नहीं हुआ आजाद

Rural craving government schemes

Rural craving government schemes

बीना. ग्राम पंचायत पिपरासर के अंतर्गत आने वाले भूट गांव के लोगों ने गणतंत्र दिवस की सुबह गांधी तिराहे पर रोड पर बैठकर प्रदर्शन किया, जिससे करीब पंद्रह मिनट तक वहां से वाहन नहीं निकल सके। इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर उन्हें रोड से हटाया और इसके बाद वह गांधी प्रतिमा के सामने बैठे रहे।
सूचना मिलने के बाद जनपद पंचायत सीइओ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं जानी। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार अधिकारियों को आवेदन देने के बाद भी न तो गांव में सड़क बनी है और न ही उन्हें पीएम आवास, शौचायल, राशन कार्ड सहित शासन की अन्य योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है। स्कूल भवन जर्जर हो गया है, लेकिन नया भवन भी नहीं बनाया जा रहा है। राशन कार्ड न बनने से ग्रामीण राशन से वंचित हैं। सचिव द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है। २१ जनवरी को भी ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्हें मजबूरी में सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करना पड़ा। ग्रामीण का कहना कि उनकी उपेक्षा से ऐसा लगने लगना है कि अभी वह आजाद नहीं हुए हैं। सीइओ ने बताया कि नियमानुसार ही शासन की योजनाओं का लाभ मिलता है और जो भी समस्याएं ग्रामीणों की हैं उन्हें दूर कराने का प्रयास किया जाएगा। ग्रामीणों के समर्थन में किसान नेता इंदर सिंह भी उनके साथ बैठे रहे। विधायक महेश राय ने भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और सीइओ को उनकी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए हैं। मांग करने वालों में रतन लोधी, अल्लोबाई, जीवन लोधी, अशोक कुमार, लालसिंह, मानसिंह, जाहर सिंह, शिशुपाल, भागचंद सहित अन्य ग्रामवासी शामिल हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो