scriptशमशानघाट के पास तीन महीने से खुदी पड़ी सड़क | Sewerage Work | Patrika News
सागर

शमशानघाट के पास तीन महीने से खुदी पड़ी सड़क

सीवर एजेंसी की लापरवाही से परेशान हो रहे लोग, मॉनीटरिंग करने वाली एजेंसी की मिलीभगत
 

सागरMar 20, 2019 / 09:20 pm

अभिलाष तिवारी

Sewerage Work

शमशानघाट के पास तीन महीने से खुदी पड़ी सड़क

सागर. शहर में सीवर का काम करने वाली एजेंसी लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है। काकागंज शमशानघाट के पास पिछले करीब तीन महीनों से करीब दो मीटर जगह में पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है जो अब भी अधूरा पड़ा है। एजेंसी ने पाइपलाइन बिछाकर उस पर मुरम तो डाल दी गाइडलाइन के हिसाब से सड़क को पूर्व की भांति तैयार नहीं किया है।

धूल के कारण परेशान हुए राहगीर
मार्ग से गुजरने वाले राहगीर देवेंद्र सिंह, कुंदन पटेल ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों को आम जनता की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है। यहां पर हालत यह है कि धूल के कारण मार्ग से लोगों का निकलना दूभर हो गया है। इधर स्थानीय लोगों ने निगम प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क पर उड़ रही धूल की समस्या को ठीक नहीं किया गया तो वे प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे।

पिछड़ रहा है प्रोजेक्ट
सीवर प्रोजेक्ट के तहत एजेंसी बहुत ही धीमी गति से काम कर रही है। पिछले करीब ढाई साल में एजेंसी शहर में 100 किलोमीटर तक का नेटवर्क तक भी नहीं बिछा पाई है, जबकि चुनौतीपूर्ण जगहों पर एजेंसी काम करने से लगातार पीछे हट रही है।

Home / Sagar / शमशानघाट के पास तीन महीने से खुदी पड़ी सड़क

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो