scriptइस बीमार कांग्रेस नेता को नहीं मिली मदद, पहुंची प्रशासन के पास | Sick Congress leader not found help admin | Patrika News
सागर

इस बीमार कांग्रेस नेता को नहीं मिली मदद, पहुंची प्रशासन के पास

इस बीमार कांग्रेस नेता को नहीं मिली मदद, पहुंची प्रशासन के पास

सागरJun 26, 2019 / 03:47 pm

manish Dubesy

Sick Congress leader not found help admin

Sick Congress leader not found help admin

जनसुनवाई में लगाई गुहार: प्रदेश महिला कांग्रेस में उपाध्यक्ष रह चुकी हैं कमला
सागर. कहने को तो कलेक्टर जनसुनवाई में हर मंगलवार को जिले को लोगों की समस्याओं और शिकायतों को निराकरण करने का दावा किया जाता है, लेकिन तस्वीर फिर भी धुंधली है। अधिकांश आवेदक दो से ज्यादा बार कलेक्ट्रेट का चक्कर लगाने मजबूर है, इस वजह से यह सुनवाई महज औपचारिक ही साबित हो रही है। मंगलवार को जन-सुनवाई के दौरान एक एेसा मामले सामने आया जिसमें कांग्रेस की वरिष्ठ नेता को अपने उपचार के लिए चक्कर लगाना पड़ रहे हैं। कांग्रेस नेत्री कमला अहिरवार जनसुनवाई में ऑटो रिक्शा से कलेक्ट्रेट पहुंची। कमला नेता के नाम से मशहूर नेत्री ने बताया कि, उसे शुगर व हार्ट की बीमारी है। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण इलाज नहीं करवा पा रही, अब जिला प्रशासन से उम्मीद है कि वह कोई सहायता करेगा। अपनी बेटी के साथ आई कमला ने बताया कि वे सेवादल में लंबे समय तक रहीं और प्रदेश महिला कांग्रेस में उपाध्यक्ष भी रही हूं। पार्टी में रहते हुए समाज की सेवा ही की है। उन्होंने बताया कि मंत्री गोविंद राजपूत से भी गुहार लगाई है, उन्होंने आवेदन को मार्क किया है। कमला अपने साथ वे फोटो ग्रॉफ भी लेकर आई थी जिसमें उसके साथ सोनिया गांधी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मौजूद हैं।
हमारे प्लॉट पर दबंग बना रहे मकान, विरोध करने पर की मारपीट
भूमि विवाद को लेकर मधुकर शाह वार्ड निवासी दुर्गा प्रसाद यादव अपने घायल पुत्र के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। यादव ने बताया कि वार्ड में उनके स्वामित्व का प्लाट है, जिस पर भवानी यादव, मुन्ना यादव अवैध रुप से मकान बना रहे हैं। रोकने पर उन्होंने हमारे दो पुत्रों के साथ मारपीट कर दी। एक पुत्र जिला अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने अवैध निर्माण रोकने व मारपीट करने वालों पर कानूनी कार्यवाई करने की
मांग की।
एडमिशन के लिए लगाई गुहार –
जन-सुनवाई में कॉन्वेंट स्कूल का एक छात्र भी अपनी मां के साथ पहुंचा। छात्र का कहना था कि, १० वीं कक्षा में मुझे ५३ प्रतिशत अंक मिले हैं। मैं कामर्स विषय में प्रवेश लेना चाहता हूं, लेकिन स्कूल प्रबंधन एडमीशन नहीं दे रहा। छात्र व उसकी मां ने प्रवेश दिलानेकी मांग की।
192 आवेदकों की सुनी समस्याएं-
मंगलवार जन-सुनवाई में नगर निगमायुक्त अनुराग वर्मा, डिप्टी कलेक्टर, आदित्य शर्मा एवं अमृता गर्ग ने जिले के दूर-दराज से आए 192 से अधिक आवेदकों की समस्याएं सुनी। अधिकारियों ने समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई में सभी विभागों के
अधिकारी मौजूद थे।

Home / Sagar / इस बीमार कांग्रेस नेता को नहीं मिली मदद, पहुंची प्रशासन के पास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो