scriptछह सौ रुपए की खाद की बोरी मिल रही नौ सौ रुपए में | Six hundred rupees sack of manure is getting for nine hundred rupees | Patrika News
सागर

छह सौ रुपए की खाद की बोरी मिल रही नौ सौ रुपए में

किसानों ने की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत

सागरOct 28, 2020 / 08:33 pm

anuj hazari

Six hundred rupees sack of manure is getting for nine hundred rupees

Six hundred rupees sack of manure is getting for nine hundred rupees

बीना. खिमलासा में लाइसेंसी दुकानदार किसानों से ठगी करके खाद औने पौने दामों पर बेंच रहे है। गुरुवार को कई किसानों ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की है। किसानों का आरोप है कि खिमलासा में जितने भी लायसेंसी दुकानदार खाद बेंच रहे है वह छह सौ रुपए कीमत की खाद की बोरी नौ सौ रुपए में दे रहे है। दुकानदारों ने ग्रिरो मोर ग्रिरो प्लस की 360 रुपए कीमत की खाद की बोरी किसानों को 900 सौ रुपए में दी है। किसान कोरोना महामारी के बाद व फसल खराब होने के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहे है इस स्थिति में दुकानदारों द्वारा किसानों से ज्यादा रुपए में खाद देकर ठगी की जा रही है जिससे वह परेशान है। गौरतलब है कि हर वर्ष इस तरह की शिकायतें सामने आती है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने वालों में चंद्रशेखर चौबे, पदम जैन, छोटेलाल पाल, उमेश कुशवाहा, भगवान सिंह कुशवाहा, खलील शामिल है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो