scriptपुणे-लखनऊ, पुणे-गोरखपुर के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगी सुविधा | Special trains will run between Pune-Lucknow, Pune-Gorakhpur | Patrika News
सागर

पुणे-लखनऊ, पुणे-गोरखपुर के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगी सुविधा

दोनों ट्रेन लगाएंगी तीन-तीन ट्रिप, यात्रियों को होगी सुविधा

सागरApr 11, 2021 / 09:37 pm

sachendra tiwari

Special trains will run between Pune-Lucknow, Pune-Gorakhpur

Special trains will run between Pune-Lucknow, Pune-Gorakhpur

बीना. इस समय पुणे, मुंबई से आने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ आ रही है, क्योंकि महाराष्ट्र में बढ़ते संक्रमण के चलते लोगों ने वहां से घर वापसी शुरू कर दी है। रिजर्वेशन न मिलने पर लोग बिना टिकट भी यात्रा करने मजबूर हैं और लोगों की सुविधा के लिए दो स्पेशल ट्रेन शुरू की गई हैं।
पुणे लखनऊ के बीच दोनों तरफ से तीन-तीन ट्रिप के लिए एसी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। 01437 पुणे-लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन 12 अप्रेल, 19 अपे्रल और 26 अप्रेल को पुणे स्टेशन से रात ८.20 बजे चलेगी, जो अगले दिन दोपहर १.35 बजे बीना पहुंचेगी और यहां दस मिनट के स्टॉपेज के बाद रवाना होकर रात १०.5 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। इसी प्रकार 01438 लखनऊ जंक्शन-पुणे स्पेशल ट्रेन 14 अप्रेल, 21 अप्रेल और 28 अप्रेल को लखनऊ जंक्शन से रात १२.45 बजे चलेगी जो सुबह 9.05 बजे बीना आएगी और अगले दिन सुबह 5.30 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में 13 एसी तृतीय श्रेणी और 02 एसएलआर डिब्बे रहेंगे। ट्रेन दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी। वहीं पुणे-गोरखपुर-पुणे के बीच तीन-तीन ट्रिप अतिरिक्तस्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। 01431 पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 13 अप्रेल, 20 अप्रेल और 27 अप्रेल को पुणे स्टेशन से सुबह 11.15 बजे चलेगी, जो अगले दिन सुबह 6.40 बजे बीना और रात ८ बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। 01432 गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 14 अपे्रल, 21 अप्रेल और 28 अप्रेल को गोरखपुर स्टेशन से रात 22.40 बजे चलेगी, जो अगले दिन दोहपर १ बजे बीना पहुंचेगी और तीसरे दिन सुबह 6.25 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन में 6 एसी तृतीय श्रेणी, 6 शयनयान, 4 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआर डिब्बे रहेंगे। ट्रेन दौंड कॉर्ड लाइन, अहमद नगर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रहेगा। दोनों ट्रेनें आरक्षित हैं और कंफर्म टिकट पर ही यात्रा करने की अनुमति मिलेगी। यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा।

Home / Sagar / पुणे-लखनऊ, पुणे-गोरखपुर के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगी सुविधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो