सागर

इन ट्रेनों के बीना स्टेशन पर स्टापेज किए खत्म, कुछ का घटाया समय

यात्रियों को होना पड़ेगा परेशान, पूर्व में कई ट्रेन निरस्त भी की गई हैं, जबकि गर्मियों में भीड़ ज्यादा रहती है

सागरMar 28, 2024 / 01:09 pm

sachendra tiwari

Stoppages at stations without these trains ended

बीना. रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर वाशेबल एप्रन निर्माण कार्य 5 अप्रैल से 13 मई तक किया जाना है। जिसके चलते रेलवे ने कुछ ट्रेन का स्टेशन पर स्टॉपेज खत्म करने का निर्णय लिया है। इसलिए अब वह ट्रेन एक निश्चित समय के लिए स्टेशन पर नहीं रुकेगीं। इसके अलावा कुछ ट्रेन के स्टॉपेज की अवधि को पांच मिनट से घटाकर दो मिनट कर दिया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है वह जानकारी लेकर ही यात्रा करे नहीं तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इन ट्रेन का खत्म किया स्टॉपेज
– 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस 8 अप्रैल से 13 मई, 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस 10 अप्रेल से 10 मई तक बीना स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
– 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 11 अप्रेल से 9 मई तक
– 12593 लखनऊ जंक्शन-भोपाल गरीबरथ एक्सप्रेस 6 अप्रेल से 11 मई तक
इन टे्रन के स्टॉपेज का समय पांच से घटाकर किया दो मिनट
– 14320 बरेली-इंदौर एक्सप्रेस का 10 अप्रेल से 8 मई तक
– 14314 बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का 6 अप्रेल से 11 मई तक
– 12104 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस का 10 अप्रेल से 8 मई तक
– 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस का 9 अप्रेल से 14 मई तक
– 16094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई एक्सप्रेस का 8 अप्रेल से 13 मई तक
– 12184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस का 6 अप्रेल से 13 मई तक
– 12808 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस का 5 अप्रेल से 14 मई तक
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.