scriptअचानक हवा में टेड़ा हुआ सागर गेट का बूम, आठ घंटे बाद किया जा सका सुधार कार्य | Suddenly the sea gate boom broke in the air, improvement work could be | Patrika News
सागर

अचानक हवा में टेड़ा हुआ सागर गेट का बूम, आठ घंटे बाद किया जा सका सुधार कार्य

चार घंटे नहीं हो सका सुधार कार्य

सागरAug 11, 2020 / 09:03 pm

anuj hazari

Suddenly the sea gate boom broke in the air, improvement work could be done after eight hours

Suddenly the sea gate boom broke in the air, improvement work could be done after eight hours

बीना. मंगलवार को सागर गेट का बूम अचानक टेड़ा हो गया, जिसके कारण करीब आठ घंटे तक लोग जाम में फंसने के कारण परेशान होते रहे। गौरतलब है कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे सागर गेट को बंद करते समय बूम टेड़ा हो गया था, जिसके कारण वहां पर दिन में टे्रन निकलने पर मैन्युअली दूसरा गेट बंद किया गया, जिसमें समय लगने के कारण लोग परेशान होते रहे। दोपहर में बारिश शुरू होने के कारण करीब चार घंटे सुधार कार्य नहीं हो सका। शाम करीब चार बजे बारिश खुलने के बाद काम शुरू किया गया और शाम करीब सात बजे सुधार कार्य पूरा किया जा सका। इस दौरान एसएण्डटी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे, जिन्होंने गेट को सही किया। काम होने तक आरपीएफ के जवान भी वहां पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद रहे। गनीमत रही कि जिस समय बूम टेड़ा हुआ वहां से कोई व्यक्ति नहीं निकल रहा था नहीं तो वह भी घायल हो सकता था।
बायपास पर गड्ढों में फंसने से गिरे लोग
गेट पर सुधार कार्य होने के कारण यहां पर बार-बार लंबा जाम लगता रहा तो वहीं बारिश के कारण सागर गेट के अंडरब्रिज में भी पानी भर गया था, जिससे लोग बायपास रोड से गए। बायपास रोड पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास गड्ढों में वाहन फंसकर गिरने से लोग चोटिल हुए, तो वहीं बारिश के कारण रास्ते में हुए कटाव के कारण एक बाइक चालक नीचे गिर गया।

Home / Sagar / अचानक हवा में टेड़ा हुआ सागर गेट का बूम, आठ घंटे बाद किया जा सका सुधार कार्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो