सागर

सुबह से लेकर शाम तक पानी के लिए भटक रहे लोग, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

भीषण गर्मी में गहराने लगा जलसंकट

सागरApr 25, 2019 / 09:24 pm

sachendra tiwari

The water crisis started in the hot summer

बीना. गर्मी आते ही हर वर्ष पानी की समस्या शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जूझना पड़ता है। शहर के कुछ क्षेत्रों में पानी की समस्या ज्यादा होती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। हर बार इस समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। यहां तक कि नलजल योजनाएं तो बनी हैं, लेकिन वह बंद हैं। जिससे लोग सुबह से लेकर शाम तक पानी की व्यवस्था में जुटे रहते हैं।
ग्राम बसाहरी में सूखे हैंडपंप
ग्राम बसाहरी में ग्रामीण पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। हैंडपंपों का जलस्तर गिर जाने के कारण वह बंद हैं और नलजल योजना का पानी भी एक दिन छोड़कर आता जो पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलता है। ग्राम के निजी ट्यूबवेलों से ग्रामीण पानी भर रहे हैं। जिनके घरों में शादी है वह टैंकरों से पानी का इंतजाम कर रहे हैं। इसके बाद भी पंचायत द्वारा इस समस्या का कोईस्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है।
घंटों बाद आता है नंबर
ग्राम खिमलासा में पानी की समस्या ने विकराल रुप धारण कर लिया है। गांव के लोग नईबस्ती स्थित कुआं से पानी लेकर आते हैं और जो हैंडपंप हैं उनपर पानी भरने के लिए नंबर लगाना पड़ता है तब कहीं जाकर घंटों बाद पानी मिल पाता है। गांव की नलजल योजना भी बंद पड़ी है। पहले ग्रामीणों को नलजल योजना से पानी मिल जाता था, लेकिन अब इसका लाभ नहीं मिल रहा है। गांव में बनी पुरानी बावड़ी से भी ग्रामीणों को पानी मिल जाता है।
दिनभर साइकिल से पानी ढोते हैं ग्रामीण
मंडीबामोरा सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में जल संकट इस कदर गहरा गया है कि अब घर के एक सदस्य को पानी की व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। ग्रामीण सुबह से लेकर शाम तक पानी के इंतजाम के लिए साइकिल पर डिब्बे लेकर यहां वहां भटकते नजर आते हैं तब कहीं पानी की व्यवस्था हो पाती है। पंचायत पुरानी नलजल योजना के सहारे कुछ हद तक पानी की समस्या हल कर रही है, लेकिन जिन सार्वजनिक नल में पानी आ रहा है वहां पानी भरने को लेकर रोजाना विवाद हो रहे हैं।
भानगढ़ में नलजल योजना बंद
ग्राम भानगढ़ की नलजल योजना वर्षों से बंद पड़ी है। लोग करीब डेढ़ किलोमीटर दूर से पानी लेकर आते हैं। क्योंकि गांव में पानी के स्रोत नहीं है। पंचायत द्वारा भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां पूरे वर्ष पानी की समस्या बनी रहती है और गर्मी आते ही यह समस्या विकराल रुप धारण कर लेती है।

 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.