scriptबिना सूचना के तुलावटियों ने नहीं किया काम, रुकी रही नीलामी, नोटिस के बाद दोपहर से लौटे काम पर | The weighbridges did not work without notice, the auction was stopped, | Patrika News
सागर

बिना सूचना के तुलावटियों ने नहीं किया काम, रुकी रही नीलामी, नोटिस के बाद दोपहर से लौटे काम पर

किसानों को स्वयं करनी पड़ी तौल

सागरJun 16, 2021 / 08:01 pm

sachendra tiwari

The weighbridges did not work without notice, the auction was stopped, after the notice returned to work from the afternoon

The weighbridges did not work without notice, the auction was stopped, after the notice returned to work from the afternoon

बीना. कृषि उपज मंडी में बुधवार को छोटे किसानों के उपज की डाक होती है और सुबह से ही किसान उपज लेकर मंडी पहुंच गए थे। समय से व्यापारियों ने डाक शुरू कर दी थी, लेकिन तुलावटियों ने बिना किसी सूचना के ही काम करने से इंकार कर दिया, जिससे नीलामी रोकनी पड़ी और किसानों को परेशान होना पड़ा। मंडी में बुधवार को करीब दो हजार क्ंिवटल आवक हुई। सुबह 10.30 बजे से व्यापारियों ने उपज की नीलामी शुरू कर दी थी और नीलामी के बाद तौल के लिए व्यापारी के फड़ पर उपज लेकर किसान पहुंचे तो वहां तुलावटियों ने तौल करने से इंकार कर दिया। तौल न होने पर व्यापारियों ने बीच में ही डाक रोक दी और जिन किसानों के उपज की नीलामी हुई थी उन्होंने स्वयं ही उपज की तौल की। इसके बाद मंडी सचिव द्वारा तुलावटियों को नोटिस जारी किए गए और दोपहर ढाई बजे करीब बीस तुलावटी काम पर लौट आए, जिसके बाद नीलामी शुरू हुई। अचानक काम बंद करने के कारण किसानों को परेशान होना पड़ा।
हड़ताल के चौबीस घंटे पूर्व देनी होती है सूचना
यदि हम्माल, तुलावटी और व्यापारी हड़ताल करते हैं तो उन्हें चौबीस घंटे पूर्व मंडी प्रबंधन को सूचना देनी होती है, लेकिन बुधवार को तुलावटियों द्वारा पूर्व से कोई सूचना नहीं दी गई थी और काम रोक दिया गया। बिना सूचना के काम बंद करने पर कार्रवाई भी हो सकती है।
अधिकारियों से चर्चा कर करेंगे कार्रवाई
बिना सूचना काम बंद करने के मामले में अधिकारियों से चर्चा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। करीब बीस तुलावटी दोपहर से काम पर लौट आए थे, जिससे तौल का कार्य शुरू हो गया था। तुलावटियों को जो नोटिस जारी किया गया था उन्होंने वह भी नहीं लिया।
विनायकदेव भार्गव, सचिव, कृषि उपज मंडी

Home / Sagar / बिना सूचना के तुलावटियों ने नहीं किया काम, रुकी रही नीलामी, नोटिस के बाद दोपहर से लौटे काम पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो