scriptगाैमांस के साथ पकड़े गए तीन आरोपी, कार्रवाई की मांग को लेकर हिन्दू संगठनों ने लगाया जाम | Three accused caught with violence, Hindu organizations jammed demandi | Patrika News
सागर

गाैमांस के साथ पकड़े गए तीन आरोपी, कार्रवाई की मांग को लेकर हिन्दू संगठनों ने लगाया जाम

एक आरोपी फरार

सागरOct 29, 2020 / 09:27 pm

anuj hazari

Three accused caught with violence, Hindu organizations jammed demanding action

Three accused caught with violence, Hindu organizations jammed demanding action

बीना. शहर के राम वार्ड में साढ़े तीन महीने पहले जिस घर से गौ मांस बेचने वालों को हिन्दू संगठनों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उसी घर से एक बार फिर गुरुवार को पुलिस ने दस किलो मांस के साथ तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है और मामले में एक आरोपी अभी फरार है। हिन्दू संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सर्वोदय चौराहा पर करीब आधा घंटे तक जाम लगाया और एसडीओपी के उचित कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद माने। गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे सौरभ पटैरिया व राजेन्द्र यादव उर्फ बट्टी के लिए मुखबिर से सूचना मिली थी कि राम वार्ड में एक घर से गौमांस बेचा जा रहा है। इसके बाद उन्होंने विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष विवेक राजपूत, विकास राजपूत, वीरेंद्र तिवारी, मिंटू यादव, प्रिंस चौरसिया, विकास यादव, ऋतिक यादव, मुकेश यादव, पप्पू पंडा के साथ मौके पर जाकर देखा तो 17 जून को जिस घर से मांस व आरोपी पकड़े गए थे वही लोग फिर गौ मांस के साथ मिले। इसके बाद हिन्दू संगठनों के सदस्यों ने इसकी सूचना पुलिस के लिए दी और एसआइ रामअवतार धाकड़, लखन डाबर, आरक्षक लोकेन्द्र यादव, ब्रजेश गहलोत सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आरोपी महिला सोफिया पति यूसूफ खान के लिए गौमांस के साथ मौके से गिरफ्तार कर थाने लेकर आए। इसके बाद हिन्दू संगठन के सदस्यों को फिर से सूचना मिली कि इंदिरा गांधी वार्ड में भी महिला का एक मकान है, जहां पर गौ मांस बेचा जा रहा था, जब संगठन के सदस्य वहां पहुंचे तो दो लोग मांस सहित मिले। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों शाहनवाज पिता अशीम मोहम्मद (27) निवासी मीरपुर यूपी व मोहम्मद अल्ताफ पिता मोहम्मद अनीश (26) निवासी मुजफ्फरपुर यूपी को गिरफ्तार कर थाने लाए। पुलिस ने आरोपियों से कुल दस किलो मांस जब्त किया है व गौमांस बेचने वाले 1930 रुपए भी बरामद किए। जून में आरोपियों के ऊपर जो कार्रवाई की गई थी उससे हिन्दू संगठन नाखुश थे, जिसके बाद संगठन के सदस्यों ने सर्वोदय चौराहा पर करीब आधा घंटे तक जाम लगाकर रखा। इसके बाद एसडीओपी प्रिया गहरवार मौके पर पहुंची, जिन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई व जिलाबदर करने का आश्वासन दिया, इसके बाद जाम खत्म किया गया।

सागर से लाए थे गौ मांस
आरोपी महिला सोफिया खान(60) ने पुलिस को बताया कि वह कजरीवन सागर में स्वयं के घर में गुरुवार सुबह पांच बजे अपने लड़के गोस मोहम्मद के साथ एक गाय को पकड़कर लाई थी और वहीं से मांस लकर स्कूटी से राम वार्ड बीना आए थे। उसने बताया कि मोहम्मद अल्ताफ व मोहम्मद शाहनवाज उसके ही मकान में किराए से रहते हैं, जिन्होंने उससे मांस खरीदा था। पुलिस पकड़े गए तीन आरोपियों सहित गोस मोहम्मद के खिलाफ गौ वंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोनपी गौस मोहम्मद अभी फरार है।

इसी मकान से 17 जून को पकड़े गए थे यह आरोपी
सोफिया पति यूसूफ खान(60), रमजानी पिता यूसूफ खान(24), गोस मोहम्मद पिता यूसूफ खान(30), नसीर पिता सेफी अहमद(72) निवासी नानक वार्ड, राबिया पति अब्दुल जब्बार(60) निवासी मस्जिद वार्ड, फरजाना पति सलीम खान(40), सबनम पति रोज खान(35), रेहाना पति वहीद खान(40) निवासी आचवल वार्ड को गौमांस के साथ गिरफ्तार किया गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो