scriptकाम करते समय हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आए तीन मजदूर, साइड इंचार्ज की मौत | Three laborers exposed to the hiation line while working | Patrika News
सागर

काम करते समय हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आए तीन मजदूर, साइड इंचार्ज की मौत

साइड इंचार्ज की मौके पर ही मौत, दो गंभीर

सागरMay 17, 2019 / 08:59 pm

anuj hazari

Three laborers exposed to the hiation line while working

Three laborers exposed to the hiation line while working

बीना. ग्राम भानगढ़ में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत वेयरहाऊस का निर्माण किया जा रहा है। जहां पर शुक्रवार को काम करते समय कुछ मजदूर हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आ गए और साइड इंचार्ज की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे वेयरहाऊस के निर्माण के लिए रेत का ट्रक खाली करने के लिए कुछ मजदूर काम कर रहे थे। ट्रक में आगे की तरफ कुछ रेत बाकी थी तभी ट्रक चालक ने ट्रक आगे बढ़ा दिया और इसी दौरान काम कर रहे एक मजदूर के हाथ में लोहे की बाल्टी थी जो कि हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई और पूरे ट्रक में करंट फैल गया, जिसमें साइड इंचार्ज मनोज पिता लक्ष्मीनारायण चतुर्वेदी ट्रक भी ट्रक के संपर्क में आ गय और करंट लगने से मौत हो गई। वहीं ट्रक पर काम कर रहे मजदूर रामराज पिता सरवन अहिरवार (18), रामजी पिता सरवन अहिरवार (23) व लक्ष्मण पिता सरवन करंट में झुलस गए। उन्हें गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है। मृतक मनोज का पीएम कराया गया और इसकी सूचना परिवार वालों को दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घायल मजदूरों ने बताया कि वह ठेकेदार के अंडर में काम करने वाले मजूदर हैं और साइड इंचार्ज द्वारा कुछ मजदूरों से रेत खाली करने मदद मांगी थी, जिससे कुछ मजदूर वहां पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि चंद सेकंडों में उनके साथ बड़ी घटना घटने वाली है।

Home / Sagar / काम करते समय हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आए तीन मजदूर, साइड इंचार्ज की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो