सागर

video: बालात्कार की जगह पुलिस ने किया मारपीट का मामला दर्ज, एसडीओपी से लगाई गुहार तो बढ़ाई धारा

भानगढ़ थानांतर्गत गांव की घटना

सागरJul 15, 2019 / 09:53 pm

sachendra tiwari

Three people raped with woman

बीना. भानगढ़ थानांतर्गत ग्राम परासरी निवासी एक महिला ने एसडीओपी से शिकायत कर तीन लोगों पर मारपीट और बालात्कार का आरोप लगाया है। महिला ने घटना के बाद भानगढ़ थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी, जहां मारपीट और हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। एसडीओपी के यहां शिकायत के बाद धारा बढ़ाई गई है।
पीडि़त महिला ने बताया कि 9 जुलाई की रात 11.45 बजे पति गांव में काम पर गए थे। घर में सास, तीनों बच्चे और महिला सो रही थी। तभी रामकिशन सेन, सुरेश सेन, महेश विश्वकर्मा घर पर आए और पिछले साल उधार दिए रुपए मांगे। रुपए न देने पर बलात्कार करने की धमकी दी। इसके बाद महेश और सुरेश ने दरवाजे बंद कर पकड़ लिया और रामकिशन ने बलात्कार किया। सुरेश और महेश ने भी बलात्कार किया। साथ ही धमकी दी थी कि यदि पति को कुछ बताया तो पूरे परिवार को जान से मार देेंगे। इसकी शिकायत थाना भानगढ़ में की थी, लेकिन वहां पुलिस अधिकारियों ने बताए अनुसार रिपोर्ट नहीं लिखी न ही कोई कार्रवाई की गई है। मजदूर संघ अध्यक्ष के पास पहुंची थी महिलासुनवाई न होने पर महिला मजदूर संघ अध्यक्ष सुनील सिरोठिया के पास पहुंची थी और पूरा मामला बताया। इसके बाद उन्होंने एसडीओपी के यहां शिकायत कराई गई और फिर मामले में धारा बढ़ाई गई। बयान के बाद बढ़ाई धारा भानगढ़ थाने में महिला ने सिर्फ गाली-गलौज, मारपीट करने की शिकायत की थी, जिसपर 294, 506, हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। डायरी विवेचना के लिए आई थी और जब महिला को बयान के लिए बुलाया तो बलात्कार की बात सामने आई है। इसके बाद धारा 376 बढ़ाई गई है और मामले की जांच की जा रही है। महिला का मेडिकल भी कराया जा रहा है। धु्रवराज सिंह, एसडीओपी, बीना

Home / Sagar / video: बालात्कार की जगह पुलिस ने किया मारपीट का मामला दर्ज, एसडीओपी से लगाई गुहार तो बढ़ाई धारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.