सागर

यूजी प्रथम वर्ष, पीजी द्वितीय सेमेस्टर ओपन बुक परीक्षा के लिए टाइम टेबिल जारी

एक जुलाई से अपलोड होंगे पेपर, आठ जुलाई से होंगी उत्तर पुस्तिकाएं जमा

सागरJun 20, 2021 / 09:01 pm

sachendra tiwari

Time Table Released for UG 1st Year, PG 2nd Semester Open Book Exam

बीना. कोरोना के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, लेकिन भविष्य में जनरल प्रमोशन के कारण दिक्कत न हो इसके लिए इस वर्ष सभी विद्यार्थियों से ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा ली जा रही है। फाइनल इयर के बाद अब प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को ओपन बुक से परीक्षा देने के लिए महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विवि ने टाइम टेबिल घोषित कर दिया है।
यूजी का यह रहेगा टाइम टेबिल
बीए प्रथम वर्ष आधार पाठ्यक्रम, राजनीतिशास्त्र, दर्शनशास्त्र, इतिहास, गृहविभाग, कंप्यूटर एप्लीकेशन, अर्थशास्त्र, संगीत, गणित, भूगोल, संस्कृत, उर्दू, समाजशास्त्र, हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, फंक्शनल हिन्दी के सभी पेपर एक जुलाई को अपलोड होंगे और 8 से 10 जुलाई तक उत्तर पुस्तिकाएं जमा करनी होंगी। बीएससी प्रथम वर्ष आधार पाठ्यक्रम, भौतिक विज्ञान, प्राणीशास्त्र, औद्योगिक रसायन, भू-गर्भशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, भूगोल, औद्योगिक सूक्ष्म जैविकी, गणित, वनस्पतिशास्त्र, रसायनशास्त्र, बायोटेक्नोलॉजी के सभी पेपर 8 जुलाई को अपलोड होंगे और 15 से 16 जुलाई तक कॉपी जमा करनी होगी। बीकॉम प्रथम वर्ष आधार पाठ्यक्रम मैनेजमेंट, एप्लाइड एकोनोमिक्स, अकाउंट, कंप्यूटर एप्लीकेशन के सभी पेपर 14 जुलाई को अपलोड होंगे और 21 से 22 जुलाई तक उत्तर पुस्तिकाएं जमा करनी होंगी।
पीजी द्वितीय सेमेस्टर का यह रहेगा टाइम टेबिल
एमए द्वितीय सेमेस्टर के हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, संस्कृत, साहित्य, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, भूगोल, इतिहास के सभी पेपर 5 जुलाई को अपलोड होंगे और 12 से 13 जुलाई तक उत्तर पुस्तिकाएं जमा होंगी। वहीं एमएससी द्वितीय सेमेस्टर नियमित विद्यार्थी के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पतिशास्त्र, प्राणीशास्त्र, गणित, बॉयोटेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रीयल माइक्रोबॉयोलाजी के सभी पेपर 11 जुलाई को अपलोड होंगे और 18 से 19 जुलाई तक उत्तर पुस्तिका जमा होंगी। एमकॉम द्वितीय सेमेस्टर कॉर्पोरेट लीगल फ्रेम वर्क प्रथम, ऑर्गनाइजेशन बिहेवियर द्वितीय, एडवांस स्टेटिक्स एनालिसिस तृतीय, फंग्सनल मैनेजमेंट के सभी पेपर 14 जुलाई को अपलोड होंगे और 21 से 22 जुलाई तक जमा होंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.