सागर

लाइट बंद कर दरवाजे और छतों पर जलाए दीपक

प्रधानमंत्री की अपील का दिखा शहर में असर

सागरApr 05, 2020 / 08:24 pm

sachendra tiwari

Turn off the light and light the lamps on doors and roofs

बीना. प्रधानमंत्री ने रविवार की रात 9 बजे दीपक, मोमबत्ती जलाकर प्रकाश करने की अपील लोगों से की थी, जिसपर रविवार के सुबह किराना दुकानों पर बड़ी संख्या में मोमबत्ती बिकने के लिए रखी हुई नजर आईं।
पीएम की अपील के बाद ही मोमबत्ती की मांग बढऩे लगी थी और दुकानदार इसकी तैयारी में जुट गए थे। स्टाक में रखी मोमबत्ती भी रविवार को बिक गई। सुबह जब दुकानें खुली तो दुकानों में सबसे आगे मोमबत्ती ही जमा कर रखी गई थी। हालांकि दुकानदारों ने दाम नहीं बढ़ाए और पुराने दामों पर ही बिक्री की गई। इन दिनों दीया न मिलने के कारण लोगों ने मोमबत्ती खरीदकर जलाई। कुछ लोगों ने दीपावली के पुराने दीया, आटे के दीया का उपयोग किया। रात में नौ बजते ही लोगों ने घरों की लाइट बंद कर दीपक जलाएं, नौ मिनट बाद लाइट चालू की । दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च की रोशनी से प्रकाश फैलाया ।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.