scriptvideo: ग्रामीणों ने एसडीएम से कहा बीओआरएल के अधिकारी रह रहे हैं ऊंची इमारत में, हमें छत भी नहीं हो रही नसीब | Villagers said to SDM BORL officials are living in a tall building, we | Patrika News
सागर

video: ग्रामीणों ने एसडीएम से कहा बीओआरएल के अधिकारी रह रहे हैं ऊंची इमारत में, हमें छत भी नहीं हो रही नसीब

बेरखेड़ी टांड़ा के लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सागरJun 24, 2019 / 09:21 pm

anuj hazari

Villagers said to SDM BORL officials are living in a tall building, we are not getting any roof

Villagers said to SDM BORL officials are living in a tall building, we are not getting any roof

बीना. बेरखेड़ी टांड़ा के लोग सोमवार को गांव की समस्याएं लेकर तहसील पहुंचे जहां पर उन्होंने रिफाइनरी के खिलाफ नारेबाजी की और समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने एसडीएम केएल मीणा से शिकायत करते हुए कहा कि साहब बीओआरएल के अधिकारी कई मंजिल ऊंची बिल्ंिडग में रह रए हैं और हमें पक्की छत भी नसीब नहीं हो रई हे। ग्रामीणों ने किसान नेता इंदर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा जिसमें उल्लेख किया गया है कि रिफाइनरी से आज तक कोई लाभ ग्रामीणों के लिए नहीं मिला है। न ही शिक्षित बेरोजगार युवकों को स्थाई रोजगार दिया गया है, जिससे वह आज भी बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। इस गांव में केवल नौनाचमारी व बंजारा समाज के लोग निवास करते हैं, जिनके लिए न तो शासन की किसी योजना का लाभ मिल रहा है न ही रिफाइनरी से इनको कोई लाभ दिया जा रहा है। यहां पुस्तैनी जमीन पर मजदूरी करके ग्रामीण अपना-जीवन यापन कर रहे हैं। मुख्य मार्ग से गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क भी नहीं है, जिससे बारिश के दिनों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं पीने के पानी के लिए लगा हैंडपंप भी खराब हो चुका है, जिससे पानी के लिए भी ग्रामीण परेशान हैं। इस गांव में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य करने पर रोक लगाई गई है, जिसके कारण ग्रामीणों को पीएम आवास योजना का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है। बीओआरएल की टाउनशिप का निर्माण एक किलोमीटर के अंदर ही किया गया है। वहीं विदिशा कलेक्टर द्वारा रिफाइनरी के पीछे की ओर आने वाले कुछ क्षेत्र में निर्माण कार्य के लिए रोक नहीं लगाई है, जहां पर निर्माण कार्य लोग आसानी से कर रहे हैं। ग्रामीणों ने सागर जिले के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में लगी निर्माण कार्य की रोक को हटाने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि दस दिन में यदि पीने के पानी और पहुंच मार्ग की व्यवस्था नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में गफ्फार खान, मुन्ना, रेबी, पदम, मनोज, बाबू, भारत, थानसींग, गोविन्द, राकेश, हरीसिंह, अनिल, रामदास, दीपक, नारायण, मनोहर, पप्पू, झुन्नीलाल, इमरत सहित अन्य लोग शामिल हैं।

Home / Sagar / video: ग्रामीणों ने एसडीएम से कहा बीओआरएल के अधिकारी रह रहे हैं ऊंची इमारत में, हमें छत भी नहीं हो रही नसीब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो