scriptसागर लोकसभा में करीब 63 प्रतिशत मतदान, क्या-क्या हुआ दिनभर यहां पढ़ें | Voter turnout final sagar lok sabha election 2019 madhya pradesh | Patrika News
सागर

सागर लोकसभा में करीब 63 प्रतिशत मतदान, क्या-क्या हुआ दिनभर यहां पढ़ें

सागर लोकसभा मेंसुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक हर पल का अपडेट, पढ़ें सबसे बड़ी कवरेज

सागरMay 12, 2019 / 06:15 pm

Samved Jain

 शाम 6 बजे तक सागर में 60 प्रतिशत तक मतदान हो गया

सागर लोकसभा में करीब 63 प्रतिशत मतदान, क्या-क्या हुआ दिनभर यहां पढ़ें

सागर. सागर लोकसभा की सभी आठ विधानसभाओं पर बनाए गए मतदान केंद्रों पर ठीक सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। कुछ मतदान केंद्रों पर इवीएम में खराबी होने की वजह से मतदान देरी से शुरू हो सका। सुबह से मतदान के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखा गया। दोपहर में मतदान प्रतिशत कम हुआ। इस दौरान अनेक दूल्हा मतदान करने पहुंचे। हल्दी चढ़ी युवती भी मतदान करने पहुंची। असहाय वृद्ध, घायल भी मतदान केंद्र पहुंचे। वृद्धों और फस्र्ट टाइम वोटर का भी उत्साह देखने लायक रहा। कुछ शिकायतें भी हुईं।
मूलभूत समस्याओं को लेकर करीब 4 मतदान केंद्रों पर बहिष्कार भी ग्रामीणों ने किया, जिन्हें बाद में समझा लिया गया। दोपहर में एक मतदान केंद्र पर भाजपा-कांग्रेस समर्थक भी भिड़े,जिससे मतदान के दौरान विवाद भी हो गया। इधर शाम को तेज अंधड़ के साथ बूंदाबांदी और बारिश ने भी मतदान काफी प्रभावित किया। कई पांडाल उखड़कर भी गिर गए। इस बीच शाम 6 बजे तक सागर में 60 प्रतिशत तक मतदान हो गया। विदिशा जिले की तीनों विधानसभा के अलावा बीना में मतदाताओं का उत्साह काफी देखने मिला। जबकि सागर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कम मतदान प्रतिशत रहा। लोकसभा में कुल 63 प्रतिशत तक मतदान का फिगर रात तक सामने आ सकता है।
सागर लोकसभा में करीब 63 प्रतिशत मतदान, क्या-क्या हुआ दिनभर यहां पढ़ें

यहां देखिए दिन भर की सबसे बड़ी कवरेज के दौरान हुए अपडेट्स पल-पल

7 AM-कांग्रेस प्रत्याशी प्रभु सिंह ठाकुर वोटिंग के पहले पहुंचे मंदिर, भगवान के किए दर्शन
7.01- मतदान केंद्रों पर मॉक पोल हुई, मतदान शुरू
7.15- मतदान केंद्रों पर बढऩे लगी भीड़,सुबह से मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदाता।
7.16- बीना के एक मतदान केंद्र पर मतदान लेट होने से मतदाताओं में देखी गई नाराजगी।
7.17- बीना के प्रताप वार्ड निवासी गोमती का पैर फै्रक्चर होने के बाद वह मतदान केंद्र ८२ कटरा धर्मशाला मतदान करने पहुंची।
7.23- अपर सत्र न्यायाधीश आलोक मिश्रा, ज्योति मिश्रा, वर्ग न्यायाधीश 1 अभिलाष जैन ने मताधिकार का प्रयोग किया।
8 AM- बीना की पोलिंग क्रमांक जवाहर १०१ पर ७.५५ पर डाली गई पहली वोट, गर्मी में खड़े मतदाता होते रहे परेशान, लंबी कतार भी लगी।
8.01- लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रभु सिंह ने धनोरा ग्राम में किया मतदान, पत्नी के साथ पहुंचे।
8.11- सागर के एमएलबी स्कूल के मतदान केंद्र पहुंचे भाजपा प्रत्याशी राजबहादुर सिंह।
8.30-पाठक वार्ड के मतदान केंद्र 105 पर 8.30 बजे तक नहीं हुआ मतदान शुरू, मशीन बदलने के बाद दूसरी मशीन भी निकली खराब, करीब 100 मतदाता बिना मतदान के वापस लौटे
8.51- बीना विधायक महेश राय ने किया मतदान-
9AM- विवाह स्थल से पहले मतदान करने पहुंचा दूल्हा। खुरई के गोलू अहिरवार बारात लेकर जाने से पहले मतदान केंद्र क्रमांक 22 खुरई पहुंचकर वोट डाला।
9.10-मतदान केंद्र रविशंकर स्कूल में वोट डालने के बाद सेल्फी लेते दिखे मतदाता।
9.20 – 81 वर्षीय गुलाब बाई ने मॉडल स्कूल केंद्र में डाला वोट
9.26 – सिविल लाइन मतदान केंद्र पर भाजपा प्रत्याशी राजबहादुर पहुंचे, फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी से बात की।
9.27- सुबह 9 बजे सागर में 10.89 प्रतिशत मतदान
9.28- सबसे ज्यादा शमशाबाद में 17.27, सबसे कम 9.50 प्रतिशत
9.32- मॉडल स्कूल में 2 दूल्हे पहुंचे मतदान करने, उत्साह का माहौल
9.36- भारतीय शक्ति चेतना पार्टी सागर लोकसभा प्रत्याशी विनय कुमार सेन ने पॉलिटेक्निक शिवाजी वार्ड तिली रोड में परिवार के साथ किया मतदान
9.43- डॉ. हरिसिंह गौर वार्ड स्थित मतदान केंद्र और एमएलबी स्कूल परिसर में बने मतदान केंद्र २१६ पर सुबह मशीन का इंस्टॉलेशन न होने के कारण करीब 15 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा।
9.46- तिलकगंज मतदान केंद्र पर मतदाताओं में उत्साह देखने मिला।
9.54- सागर और विदिशा संसदीय क्षेत्र की सीमा पर मतदान केंद्र 44 पर सुबह लगी कतार, 200 से अधिक ने किया मतदान
10 बजे- एसपी अमित सांघी ने सागर क्लब बूथ पर किया मतदान।
10.09- पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने मतदान केंद्र पर वोट डाला।
10.20- मंझगुवां पंचायत के सुल्तानपुरा गांव के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार। रोड नहीं तो वोट नहीं के लगा रहे नारे। प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा।
10.26- कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति मैथिल ने आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर अपने मताधिकार का किया प्रयोग।
10.30-मतदान केंद्र 75 तकनीकी खराबी के कारण देरी से मतदान हुआ शुरू। सागर विधानसभा क्षेत्र में कुल 12 मशीनों में तकनीकी खराबी के कारण देर से मतदान शुरू होने की जानकारी सामने आई। कांग्रेस प्रवक्ता संदीप सबलोक ने बताया कि कांग्रेस के पास सभी मशीनों के प्रमाणीकरण संबंधी दस्तावेज उपलब्ध।
10.32-बीना विधानसभा के सनाई व गिरोल गांव के मतदाता नाराज, अब मत पड़े मात्र पांच वोट। अब तक ग्यारह सौ वोटर करेंगे आश्वासन के बाद मतदान पेयजल समस्या के हल करने का चाह रहे आश्वासन। सनाई में एसडीएम ने मनाया मतदाताओं को अब जाएंगे गिरोल के मतदाताओं को मनाने।
10.34- सुनाई गांव के लोगों ने बहिष्कार के साथ लिखा, हम जिन्हें चुनते हैं, वह हमारी नहीं सुनते, इसीलिए हम नहीं डालेंगे वोट
10.37- मॉडल स्कूल मतदान केंद्र पर नव मतदाता दीक्षा ने किया मतदान
10.41- प्रशासन के सहयोग और समझाइश के बाद करीब मंझगुवा पंचायत के सुलतानपुरा में मतदान शुरू,
10.45- सुबह 10 बजे तक का वोट प्रतिशत आया, 13.07 प्रतिशत पड़ेे
10.46- खुरई में मतदान बूथ पर पहुंची वृद्ध महिला की मददगार बनी पुलिस
10.47-मतदान केंद्र 193 तिली वार्ड में ननि महापौर ने मोबाइल पर बात कर रहे पीठासीन अधिकारी को लगाई फटकार।
10.49- रविशंकर स्कूल में रामदुलारी वार्ड वोट डालने पहुंची, उन्हें दो लोग घर से पकड़कर लाए
10.50- महापौर अभय दरे ने पत्नी के साथ पहुंचकर किया मतदान।
10.51- पुलिस ने घायल व्यक्ति को मतदान बूथ पहुंचाकर कराया मताधिकार का प्रयोग-
10.55- गर्भवती साक्षी तिवारी मतदान केंद्र 104 पर वोट डालने पहुंची।
10.59- मतदान केंद्र 108 संत कबीर वार्ड से चिरौंजी बाई वोट डालने पहुंची। 75 वर्ष से अधिक उम्र, चलने में असहज।
11.03- कोरेगांव में अपनी नातिनों के साथ मतदान करने पहुंची 90 वर्षीय जमना बाई।
11.23- मकरोनिया के शंकरगढ़ में प्रशासन की मनाही के बाद भी टेंट लगाकर बैठे कार्यकर्ता, बिना किसी टैंट के केवल 2 कार्यकर्ताओं को बैठने के है आयोग के निर्देश-
11.28- खुरई सिटी थाना टीआई रीता सिंह ने सहोद्रा राय वार्ड स्थित मंगल भवन बूथ क्रमांक ३१ पर किया मतदान
11.30-मतदान केंद्रों पर तैनात सीआरपीएफ जवानों सहित जिला पुलिस बल के जवानों को नहीं मिला सुबह से नाश्ता चाय , अधिकारियों के कहने के बाद भी नहीं हो पा रही व्यवस्था
11.31- केंट पार्षद वीरेंद्र पटैल परिजन और कुटुंब के साथ सदर के विवेकानंद माध्यमिक शाला केंद्र पर पहुंचे मतदान करने।
11.43- हल्दी चढ़ऩे के बाद भी पारुल नगाइच एमएलबी स्कूल मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंची।
11.44- बीना के गिरौल गांव में चुनाव का बहिष्कार, 3 घंटे में सिर्फ 8 वोट डाली गई। पानी की समस्या को लेकर किया चुनाव का बहिष्कार, नहीं पहुंचा कोई प्रशासनिक अधिकारी-
11.53- तेज गर्मी और दूरी भी नहीं रोक पा रही ग्रामीण मतदाताओं को वोट डालने से। भोपाल हाइवे स्थित बहादुरपुर में ग्रामीण महिलाएं इंदरबाई और उसकी बहुओं ने १ किलोमीटर दूर पैदल चलकर आंगनबाड़ी केंद्र पर किया मतदान।
12.00- दोपहर 12 बजे तक 30.30 प्रतिशत मतदान। शमशाबाद में सबसे अधिक 37.20, नरयावली में सबसे कम 23.86 प्रतिशत मतदान हुआ।
12.05- दोपहर 12 बजे तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार-
12.30 – जिले की पांचों विधानसभा में लोकसभा चुनाव 2019 के तहत अलग-अलग मतदान केंद्रों पर करीब डेढ़ सौ से ज्यादा दूल्हों द्वारा बारात के पहले मतदान करने की बात सामने आई है। सुरखी विधानसभा के तहत आने वाले ग्राम बरोदा सागर में एक साथ तीन दूल्हों द्वारा मतदान करने की बात भी सामने आ रही है। रविशंकर स्कूल स्थित मतदान केंद्र में दूल्हे ने डाला वोट
12.31-85 वर्षीय प्रेम चंद सोनी ने डाला वोट
12.32- सागर लोकसभा मतदान १२ बजे- 30.30 प्रतिशत बीना- 31.86, खुरई- 30.54,सुरखी- 28.92, नरयावली- 23.86 , सागर- 26.20, कुरवाई- 32.0 ,सिरोंज- 33.52 ,शमशाबाद- 37.20

12.45. मुस्लिम बहुल क्षेत्र सदर के हुलासी राम बुखार या स्कूल स्थित मतदान केंद्र में मतदान पर लौटती मुस्लिम महिलाएं, यहां के मतदान केंद्र क्रमांक 97 पर हुआ अब तक 48% मतदान
1.PM- बीना रोड की मांग को लेकर ग्राम सनाई में मतदान का बहिष्कार, लोकनिर्माण विभाग एसडीओ, एसडीएम केएल मीणा, जनपद सीईओ, जिला पंचायत सीईओ के मनाने के बाद भी ग्रामीण कहते रहे हम नहीं डालेगें वोट। दोपहर 12 बजे तक सिर्फ 849 में से 8 वोट पड़े, जिसमें दो वोट कर्मचारियों व 6 अन्य लोगों के वोट हुए है। समझाइश के बाद भी नहीं माने ग्रामीण।
1.20 : सागर के मतदान केंद्र क्रमांक 141, 142, 143, तथा 144 के बूथ पर तैनात बीएलओ अभय सेन, जो कि इसी वार्ड का निवासी है, इसके खिलाफ भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव डाले जाने की शिकायत कांग्रेस में जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में की।
1.30 : सदर स्थित कन्या पाठ शालामतदान केंद्र पर विव्यांग अतहर ने किया मतदान, सदर की बूथ 95 पर सिंधी समाज की महिलाओं ने किया मतदान
1.45 : निर्वाचन कार्यालय में एक और शिकायत आई, नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मकरोनिया के कृष्णा नगर इलाके में भाजपा कार्यकर्ता नारू ठाकुर द्वारा टेंपो टैक्सी क्रमांक एमपी 15 R 3028 में मतदाताओं को ले जाया जा रहा था। क्षेत्र के श्री राम ज्वेलर्स तथा बालाजी स्टूडियो वालों के वोटर अभी ले जाने की सूचना प्राप्त हुई है। कांग्रेस की और से यह शिकायत की गई है।
1.53 : चलने में असमर्थ बेरखेङी गुसाई के 106 वर्षीय प्रभात गिरी गोस्वामी ने किया मतदान
2.PM : नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मकरोनिया के मतदान केंद्र क्रमांक 170 की मशीन 30 मिनट से बंद है, मतदान रुका।
2.11 : जिलेभर में मतदान केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरा का हर पल जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण व मॉनिटरिंग की जा रही है

2.18 : सागर, मकरोनिया के बूथ क्रमांक 170 की evm में आई गड़बड़ी, मतदान रोका गया
2.20 : 2 PM सागर लोकसभा कुल वोट 45.27 %

बीना- 46.29
खुरई- 45
सुरखी- 42.97
नरयावली- 37.15
सागर- 37.53
कुरवाई- 54.50
सिरोंज- 48.93
शमशाबाद- 51.23

2. 35 : तेज धूप गर्मी के कारण दोपहर में बहुत कम संख्या में पहुंच रहे मतदाता
2.45 : बूथ क्रमांक 170 तकनीकी खराबी के कारण मतदान प्रभावित हुआ था। बीच में लगभग आधे घंटे तक बंद रहने के बाद मतदान शुरू हो गया है, मकरोनिया के बूथ क्रमांक 170 पर evm में गड़बड़ी देखने पहुची डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग
2.47 : कुरवाई विधायक हरि सप्रे ने सपत्नीक किया मतदान

2.52 : जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति मैथिल नायक तथा एसपी अमित सांघी के निर्देश पर पुलिस द्वारा वाहन जप्त कर मामला दर्ज किया गया।
3.PM : दोपहर 3 बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदान, मतदान केंद्रों पर पसरा सन्नाटा

3.20 : सागर में मतदान के दौरान झड़प, भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े, थाने पहुंचा मामला

3.30 : एसडीएम की समझाइश के बाद ग्राम गिरोल में मतदान शुरू
3.50 : BJP और कांग्रेस के समर्थक भीडे भाजपा के पासद सोमेश जडिया घायल जिला अस्पताल में उपचार के दौरान एं जिला अस्पताल पहुचें भाजपा प्रत्याशी व पुलिस बल

4.PM : छोटे बच्चे ने कहा हम मतदान की प्रक्रिया देखने आए हैं, पद्माकर स्कूल मतदान केंद्र
4.21 : मतदान केंद्रों पर 4 बजे तक करीब 52 प्रतिशत मतदान

4.30 : डॉक्टर जांच करने पहुंचे अस्पताल, जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल भी कार्रवाई पर जमाए बैठे नजर

4.36 : कोतवाली रोड पर पुत्री शाला में बने मतदान केन्द्र के बाहर पुलिस की गाड़ियां करती रही ट्रेफिक जाम, और दुपहिया वाहन चालकों हटाने के देती रही निर्देश
4.50: सागर में मतदान के दौरान चली अंध हवा, अनेक मतदान केंद्रों की बिजली गुल,पांडाल गिरे,मतदान प्रभावित

4.55 : धूल भरी आंधी के साथ जिला अस्पताल में बूंदाबांदी, .अंतिम दौर में मतदान प्रभावित
5.PM : कई मतदान केंद्रों में बिजली गुल
5.03 : नमक मंडीं पदमाकर स्कूल के मतदान केन्द पर अंदर लगे पांडाल आंधी से गिरे

5.05 : मतदान केंद्रों पर 4.30 बजे तक करीब 54 प्रतिशत मतदान
5.09 : कैन्ट भाग क्रमाक 117 में पानी गिरने पर evm बचाने बंद करना पड़ा मतदान केन्द्र में लगी चददर में से टपका पानी

5.20 : मतदान केंद्रों पर 5 बजे तक करीब 60 प्रतिशत मतदान
5.55 : संस्कृत महाविद्यालय धर्म श्री मतदान केंद्र 169 में दूल्हे राजा ने पंतनगर वार्ड पार्षद शारदा कोरी के समक्ष अपना मतदान किया इसके बाद बारात लेकर गए
6.Pm : शाम 6 बजे तक सागर में 60 प्रतिशत तक मतदान हो गया
6.05 :खुरई में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कमलेश राय पर कांग्रेसियों ने किया जानलेवा हमला खुरई के सहोदरा राय वार्ड के मतदान क्रमांक 28 और 31 की घटना।
सागर लोकसभा में करीब 63 प्रतिशत मतदान, क्या-क्या हुआ दिनभर यहां पढ़ें
सागर लोकसभा में करीब 63 प्रतिशत मतदान, क्या-क्या हुआ दिनभर यहां पढ़ें

Home / Sagar / सागर लोकसभा में करीब 63 प्रतिशत मतदान, क्या-क्या हुआ दिनभर यहां पढ़ें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो