सागर

लगातार गिरा ओएचइ पर पानी तो फैल सकता है करंट, एफओबी पर भर रहा पानी

सैकड़ों लोगों का है आना-जाना, हो रहे परेशान

सागरAug 02, 2021 / 08:11 pm

sachendra tiwari

Water can spread on OHE continuously dropped, water is filling on FOB

बीना. रेलवे ने लाखों रुपए की लागत से स्टेशन से पश्चिमी कॉलोनी की ओर जाने के लिए एफओबी का निर्माण करीब डेढ़ वर्ष पहले पूरा किया था, लेकिन करीब एक साल तक कोरोना के कारण एफओबी को बंद रखा गया। अब जब बारिश शुरू हुई है तो उसमें तकनीकी खामियां दिख रही हैं, जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। यहां पर बारिश का पानी भर रहा है, जिसमें फिसलकर लोग गिर रहे हैं। दरअसल रेलवे स्टेशन पर लाल पुल के जर्जर होने के बाद पश्चिमी कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए लाल पुल को तोड़कर नया एफओबी चार व पांच नंबर प्लेटफॉर्म से जोड़कर बनाया गया है। इस एफओबी पर बीच में गहराई ज्यादा होने के कारण बारिश होते ही पानी भरने लगता है। यहां से निकलने में लोगों को पानी के बीच से होकर जाना पड़ता है, जहां फिसलन होने के कारण लोग गिर रहे हैं। फिर भी आइओडब्ल्यू ने यहां पर इस समस्या को दूर करने का प्रयास नहीं किया है। अभी लगातार बारिश हो रही है जब यात्री व एक तरफ से दूसरी तरफ जाने वाले लोग यहां से निकलते हैं तो उन्हें परेशान होना पड़ता है। गौरतलब है कि पहले लाल पुल करीब डेढ़ सौ साल से लोगों के अवागमन का मुख्य रास्ता था, लेकिन अधिकारियों ने जरा सी कमी निकालकर उसे तुड़वा दिया और अब नए एफओबी में पानी भर रहा है। यहां से हर दिन सैकड़ों लोगों का आना जाना है।
लगातार गिरा ओएचइ पर पानी तो फैल सकता है करंट
बारिश लगातार हो रही है इस स्थिति में एफओबी से ओएचइ लाइन पर लगातार पानी गिरता है तो करंट एफओबी तक भी आ सकता है। जिससे बड़ी घटना भी हो सकती है, लेकिन अधिकारी इसे अनदेखा कर रहे हैं।

Home / Sagar / लगातार गिरा ओएचइ पर पानी तो फैल सकता है करंट, एफओबी पर भर रहा पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.